झारखंड

कोडरमा में चाल धंसने से कई मजदूरों के दबे होने की आशंका

कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढाकोला महगजो (Dhodhakola Mahgajo) में गुरुवार को अवैध खनन (Illegal mining) के दौरान तेज आवाज के साथ जमीन धंस (Land Subsidence) गई। हादसे में कई मजदूरों के दबने की आशंका है।

हादसे के बाद जमीन धंसने की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वहां कई मजदूर अभ्रक निकाल रहे थे और अचानक जमीन धंसने की वजह से कुछ मजदूर मलबे में दब गए। हालांकि, इनको निकाल लिए जाने की बात कही जा रही है।

कई बार मजदूर हादसे का हो चुके हैं शिकार

घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची लेकिन फिलहाल कोई भी हादसे के बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त अवैध खनन का काम जमुनियाटांड (Jamuniyatand) का व्यक्ति करवा रहा था।

उल्लेखनीय है कि इस इलाके में अवैध खनन करने वाले माफिया की पिछले कई साल से अवैध अभ्रक का काम चल रहा है व दर्जनभर से अधिक गिरोह इस में संलिप्त हैं।

इसी तरह कई बार हादसा हुआ और अवैध खनन (Illegal mining) की वजह से कई बार मजदूर हादसे का शिकार हो चुके हैं, जिसमें दर्जन भर से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker