झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 766500 परीक्षार्थी होंगे शामिल

राज्य में मैट्रिक और Intermediate की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा 26 फरवरी तक होगी। इस बार परीक्षा में 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

News Aroma Desk

Matriculation and Intermediate Exam in Jharkhand: राज्य में मैट्रिक और Intermediate की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। परीक्षा 26 फरवरी तक होगी। इस बार परीक्षा में 7,66,500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इनमें से मैट्रिक में 4,21,678 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 3,44,822 परीक्षार्थी शामिल होंगे। Intermediate Science में 94,433, Commerce में 25,907 और Arts में 2,24,502 परीक्षार्थी हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक परीक्षा के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 केंद्र बनाये गये हैं।

मंगलवार को मैट्रिक और Intermediate की वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। वहीं, 26 फरवरी को आखिरी दिन मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और Intermediate में राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों में CCTV लगाये गये हैं। पूरी परीक्षा की निगरानी की जायेगी।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में अब ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। Objective सवालों के जवाब अब आंसर सीट पर ही लिखना होगा। पहले की तरह परीक्षा तीन घंटे की होगी।

साथ ही ऑब्जेक्टिव और Subjective प्रश्नों की संख्या और अंकों में बदलाव किया गया है। इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव एवं 50 अंकों के Subjective सवाल रहेंगे। बचे 20 अंक अंतरिम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे, जबकि 2025 में 20 अंक के ऑब्जेक्टिव और 60 अंक के Subjective सवाल रहेंगे।

x