Ranchi News: झारखंड के ओरमांझी थाना क्षेत्र के आनंदी गांव में सोमवार सुबह 7:45 बजे 11,000 वोल्ट के बिजली पोल पर मरम्मत कर रहे 36 वर्षीय मिस्त्री उमेश कुशवाहा की करंट लगने से मौत हो गई। शव पोल पर ही लटक गया। उमेश पिछले 15 साल से JMD कंपनी में अनुबंध पर काम कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मंडल, ओरमांझी BDO कामेश्वर बेदिया और करीब 5,000 ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। चार घंटे के विरोध के बाद बिजली विभाग के लिखित आश्वासन पर शव को पोल से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, उमेश उकरीद PSS से शटडाउन लेकर काम कर रहा था, लेकिन सबस्टेशन से अचानक बिजली चालू होने के कारण वह झुलस गया। मृतक की पत्नी आशा देवी ने उकरीद पीएसएस के जिम्मेदार कर्मी के खिलाफ ओरमांझी थाना में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बिजली मिस्त्री रुपेश कुमार महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बिजली विभाग का आश्वासन
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को तत्काल 25,000 रुपये अंतिम संस्कार के लिए, 15 दिनों में सरकारी मुआवजा, मृतक के एक परिजन को नौकरी और पत्नी को ईपीएफ पेंशन का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने शव उतारने की अनुमति दी।
JMD कंपनी के सीनियर मैनेजर नीरज कुमार झा ने बताया कि कंपनी के 72 कर्मचारियों का 5 लाख रुपये का बीमा है। मृतक के आश्रित को वेतन का 90% भविष्य निधि के रूप में दिया जाएगा।