झारखंड

बिहार में मंत्रियों को मिला प्रभार, नीतीश के पास गृह मंत्रालय, तारकिशोर को वित्त

पटना: बिहार में नवगठित सरकार में मंगलवार को मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह विभाग के अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय, सामान्य प्रशासन, निगरानी, निर्वाचन सहित कई विभाग रहेंगे। भाजपा के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

तारकिशोर प्रसाद के पास वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सूचना प्रावैधिकी, आपदा प्रबंधन, नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के जिम्मे पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पंचायती राज और उद्योग विभाग होगा।

बिहार सरकार में नवगठित मंत्रियों में जदयू कोटे से मंत्री बने विजय कुमार चौधरी को ग्रामीण कार्य, संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, जलसंसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बिजेंद्र प्रसाद यादव को ऊर्जा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, योजना एवं विकास, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सौंपा गया है।

इसके अलावा अशोक चौधरी को भवन निर्माण, समाज कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अल्पसंख्यक कल्याण जैसे विभागों का दायित्व सौंपा गया है। जदयू के ही मेवा लाल चौधरी को शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है। शीला कुमारी को परिवहन विभाग मिला है।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा कोटे से बने संतोष कुमार सुमन को लघु जल संसाधन तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग दिया गया है। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को मत्स्य पालन और पशुपालन विभाग सौंपा गया है।

भाजपा कोटे से बने मंत्रियों में मंगल पांडेय को स्वास्थ्य, कला संस्कृति एवं युवा तथा पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अमरेंद्र प्रताप सिंह को कृषि, सहकारिता एवं गन्ना उद्योग, रामप्रीत पासवान को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा जीवेश कुमार मिश्रा को श्रम संसाधन, पर्यटन, खान एवं भूतत्व की जिम्मेदारी दी गई है। रामसूरत कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार तथा विधि विभाग सौंपा गया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके अलावा इन लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker