जॉब्स

Ministry of Defence में 10वीं और 12वीं पास के लिए 41 पदों पर निकली भर्ती, 8 मार्च तक करें आवेदन

अधिसूचना के माध्यम से स्टेनो, एलडीसी, मजदूर पदों पर भर्ती की जायेगी

नई दिल्ली: Ministry of Defence के द्वारा 41 पदों के लिए अधिसूचना अपडेट कर दी गई है। इस अधिसूचना के माध्यम से स्टेनो, एलडीसी, मजदूर पदों पर भर्ती की जायेगी।

स्टेनो, एलडीसी, मजदूर रिक्ति के लिए Ministry of Defence के आधिकारिक वेबसाइट https://www.davp.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही इक्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए Ministry of Defence के आधिकारिक वेबसाइट https://www.davp.nic.in/ पर जाकर पात्रता मानदंड की जांच कर सकते हैं।

स्टेनो, एलडीसी, मजदूर नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले आपको आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी होगी। इसकी मदद से आप पात्रता मानदंड के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख

● 08 फरवरी 2022 से

● 08 मार्च 2022 तक

कुल पद

● 41 पद

इन पदों पर होगी भर्ती

● स्टेनो

● एलडीसी

● मजदूर

पदों का विवरण

● स्टेनो जीडी-द्वितीय – 2 पद

● लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) – 13 पद

● टैली क्लर्क – 10 पद

● कुक – 2 पद

● एमटीएस (सफाईवाला) – 2 पद

● असिस्टेंट अकाउंटेंट – 1 पद

● एमटीएस (चौकीदार) – 3 पद

● एमटीएस (मैसेंजर) – 1 पद

● कारपेंटर – 2 पद

● रेगुलर लेबर – 5 पद

वेतन

● 18000 रुपए से

● 81100 रुपए तक

चयन प्रक्रिया

● लिखित परीक्षा और

● शारीरिक योग्यता के आधार पर चयन होगा।

एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कक्षा 10वीं के स्तर के प्रश्न होंगे। प्रश्नों में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिक्स और इंग्लिश पर मूल्यांकन करने वाले चार खंड होंगे।

नेगेटिव अंक 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर भी लागू है। लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू भी होगी।

योग्यता

● 10वीं और 12वीं की डिग्री

स्थान

● नई दिल्ली

आवेदन शुल्क

● सामान्य, OBC के उम्मीदवार के लिए 100 रुपए

● एससी, एसटी, पीएच के लिए आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker