हजारीबाग में हुए हादसे में घायल लोगों से विधायक अंबा ने RIMS पहुंचकर की मुलाक़ात

News Alert

रांची: हजारीबाग के बड़कागांव में (Badkagao) ईद मिलादुन्नबी के (Eid Miladunnabi) मौके पर रविवार को 11 हजार वोल्ट के (11 Thousand Volts) तार के संपर्क में आने से मो. नियामत (35) की मौत हो (Death) गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए RIMS लाया गया है। इनमें दो की स्थिति गंभीर है। मो. नियामत छवनिया गांव निवासी था।

RIMS

मृतक के परिजन को सरकारी सुविधा मिले

बड़कागांव की विधायक (Badkagao MLA) अंबा प्रसाद ने RIMS के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने घटना को (Event) लेकर दुख व्यक्त किया।

अंबा प्रसाद ने कहा कि घटना (Event) की जानकारी CM हेमंत सोरेन को दी गई है। मृतक के परिजन को सरकारी सुविधा मिले इसके लिए प्रयासरत हूं।

RIMS के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ ने बताया कि इलेक्ट्रिक बर्न से (Electric Burn) हार्ट भी डैमेज होता है। फिलहाल ट्रामा सेंटर में (Trama Centre) तैनात डॉक्टर सभी घायलों का उपचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Severely Injured) हुए हैं। एक घायल वेंटिलेटर पर है।

Hazaribagh Accident

x