Homeझारखंडझारखंड में विधायक को जान से मारने की कोशिश, अपराधियों के हमले...

झारखंड में विधायक को जान से मारने की कोशिश, अपराधियों के हमले से बाल-बाल बचे

Published on

spot_img

बोकारो: रविवार की देर रात गोमिया (Gomia) के MLA डॉ.लंबोदर महतो (Dr.Lambodar Mahto) पर कुछ अपराधियों ने हमला करने की कोशिश की।

इस संबंध में विधायक ने पेटरवार थाना (Petarwar Police Station) में लिखित शिकायत दी है। इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर रविवार की रात करीब 1 बजे के आस-पास पेटरवार स्थित अपने घर लौटे थे।

क्या है मामला

पार्किंग (Parking) में गाड़ी खड़ी करने के बाद वे अपने कमरे में चले गए। इस दौरान उनके निजी सहायक (Personal Assistant) सुमित कुमार महतो मुख्य गेट (Main Gate) पर यह देखने के लिए गया कि गेट बंद या नहीं।

इसी क्रम में 4-5 अपराधी पिस्टल लहराते हुए सुमित कुमार को देखते ही कहने लगे कि कहां है विधायक, उसे जान से मार देंगे। सुमित भागकर अंदर गया और सुरक्षा गार्ड को इस बात की सूचना दी।

जैसे ही गार्ड मोर्चा संभालते हुए अपराधियों की खोजबीन करने लगे, सभी अपराधी वहां से भाग निकले। जिसके बाद MLA डॉ.लंबोदर महतो ने तुरंत पेटरवार पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश शुरू की।

ऐसे में जान से मारने की घमकी मिलना समझ से परे?

इस संबंध में MLA लंबोदर महतो ने कहा कि उन्होंने किसी का गलत नहीं सोचा है। ऐसे में जान से मारने की घमकी मिलना समझ से परे है। हो सकता है कि क्षेत्र में उनकी बढ़ रही लोकप्रियता से कुछ लोग घबरा कर ऐसा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कुर्मी जाति को ST में शामिल करने की उन्होंने पुरजार मांग की थी। वह भी कुछ लोगों को नहीं भा रही है। वहीं, बोकारो में कोयला तस्करी में शामिल सफेदपोशों को भी वह नहीं सुहा रहे हैं।

उन्होंने राजनीतिक वजहों (Political Reasons) से धमकी मिलने की आशंका जाहिर की है। साथ ही कहा कि इस संबंध में पेटरवार थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ जिले के SP सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।

बता दें कि इस मामल में सुबह में विधायक ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई है।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...