झारखंड

रांची में नाबालिग को ट्रेनिंग देकर मोबाइल चुराने वाला गिरोह सक्रिय, 42 मोबाइल फोन बरामद, चार नाबालिग निरुद्ध

रांची: नगर के डेली मार्केट थाना पुलिस (Daily Market Thana Police) ने चोरी के 42 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इस मामले में पुलिस ने चार नाबालिगाें को पकड़ा है। इस गिरोह के फरार संचालक (Operator) को पुलिस तलाश कर रही है।

डेली मार्केट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को पकड़ा गया

थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह (Alok Kumar Singh) ने बताया कि इस मामले में चार नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।

इसमें तीन साहिबगंज के तीनपहाड़ राजमहल और एक आसनसोल का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजधानी रांची (Ranchi) में यह गिरोह सक्रिय था।

इससे पहले डेली मार्केट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग को पकड़ा गया था। उसकी निशानदेही पर पंडरा ओपी क्षेत्र में छापेमारी (Raid) कर 33 मोबाइल बरामद किए हैं।

नाबालिगों को ट्रेनिंग देकर करवाई जाती थी मोबाइल चोरी

पुलिस इससे पहले नौ मोबाइल बरामद कर चुकी है। इस तरह अब तक 42 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। इस गिरोह का संचालक फरार हैं।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया गया कि नाबालिगों को ट्रेनिंग देकर मोबाइल चोरी (Mobile theft) करवाई जाती थी और उसे कम दामों में बेचा जाता था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker