पिछले 10 दिनों में देश में किए गए एक करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट

NEWS AROMA
#image_title

नई दिल्ली: देश में पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा जांच की गई है।

इसी के साथ देश में कोरोना की अब तक 13 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई और इस तरह भारत में कुल मामलों की जांच संख्‍या बढ़कर 13,06,57,808 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच से समग्र पॉजिटिव मामलों की दर को कम किया जा सका है और इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है।

पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.93 प्रतिशत है, जो कि सात प्रतिशत के स्‍तर से कम है।

शुक्रवार को प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। बड़ी संख्‍या में टेस्‍ट कराए जाने से पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 46,232 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर का 4.34 प्रतिशत है।

उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में कोविड मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ाने की सलाह दी है।

समस्‍त भारत की तुलना में 24 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हर 10 लाख की आबादी पर अधिक टेस्‍ट कराए गए हैं।

x