Homeरिलेशनशिपसास को बहू पर था शक, पोती का करवाया डीएनए टेस्ट, रिपोर्ट...

सास को बहू पर था शक, पोती का करवाया डीएनए टेस्ट, रिपोर्ट आने पर सास के खुले पोल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

DNA test and Secret Reveal : अधिकतर घरों में सास-बहू के बीच छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं। लेकिन कई बार इसमें शक और साज‍िश का भी एक रूप देखने को मिलता है।

कुछ ऐसा ही एक मह‍िला (Woman) के साथ हुआ, जिसने अपनी कहानी सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) रेड‍िट (Reddit) पर शेयर की है।

महिला ने बताया कि सास को संदेह था क‍ि उसकी बहू का क‍िसी के साथ रिश्ता (Affair) है। वह बेटे को धोखा दे रही है।

इसे साबित करने के ल‍िए उसने अपनी पोती का DNA टेस्‍ट कराया। लेकिन इससे ऐसा भयानक राज खुलकर सामने आया क‍ि सास के पैरों तले जमीन ख‍िसक गई।

पोती की हरी आंखों पर हुआ बवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहू को जब बेटी हुई तो उसकी आंखें हरी (Green Eyes) थीं।

सास समझ नहीं पाई, क्‍योंकि उसके घर में तो क‍िसी की आंखें हरी थी ही नहीं। ऐसे में उसका संदेह और गहरा गया।

फ‍िर उसने बहू को इतने ताने दिए क‍ि बहू बच्‍चे का DNA Test कराने पर सहमत हो गई।

लेकिन ऐसा करते समय उसने गलती से अपनी सास का 29 साल पुराना राज उजागर कर दिया।

मह‍िला ने Reddit पर लिखा, मैंने दो महीने पहले अपनी बेटी को जन्म दिया है। मेरे पति के यह कहने के बावजूद कि वह जानते हैं कि मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी, मुझे अपनी बेटी का DNA Test कराना पड़ा। कारण – उसकी आंखें हरी हैं और मेरे पति और मेरी आंखें हरी नहीं हैं।

मेरे माता-पिता की भी नहीं हैं और न ही मेरे ससुराल वालों की। मेरे परिवार में किसी की भी आंखें हरी नहीं हैं। मेरी सास ने कहा कि यह कुछ अजीब है। वह ताने देती रहीं।

यहां तक कि मेरे परिवार को भी यह अजीब लगता है कि बेटी की आंखें हरी क्‍यों हैं। उन लोगों की खुशी के ल‍िए मैंने बेटी का DNA Test कराया। नतीजा वही आया।

यह हमारा ही बच्‍चा था। लेकिन जब हमने पूरा रिजल्‍ट (Result) देखा, तो जो बात खुलकर सामने आई, वह हैरान करने वाली थी। पता चला क‍ि मेरी बेटी तो मेरी है, लेकिन मेरे ससुर मेरे पति (Husband) के पिता (Father) नहीं हैं।

परिवार की शांति के लिए ‘चुप रहना’ सही

रेडिट पर मह‍िला ने कहा- हमारे मन में कभी विचार नहीं आया क‍ि मेरी सास ने मेरे ससुर को धोखा (Cheat)  दिया होगा।

र‍िपोर्ट देखने के बाद मेरे पति अपनी मां से बात करना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें इंतजार करने के लिए कह रही हूं।

हां, वह झूठी हैं लेकिन हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है। मैं सहमत हूं कि मेरे ससुर के बारे में पता होना चाहिए। लेकिन हम और बहस नहीं कर सकते।

मेरे पत‍ि अपने पिता को तलाशना चाहते हैं, लेकिन इसका परिणाम सर्वनाश होगा।

मैं बस उसे मानसिक शांति देना चाहती हूं।

उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट (Comment) किया, तुम्हारी सास इतना दिखावा कर रही थी, अब उनकी पोल खुल गई है। दूसरे ने लिखा, चुप रहना चाह‍िए। इससे पर‍िवार में शांत‍ि रहेगी।

spot_img

Latest articles

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...

अरगोड़ा फ्लाइओवर का DPR तैयार, राउंड शेप में बनेगा, चारों दिशाओं को जोड़ेगा

Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से...

खबरें और भी हैं...

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...