Latest Newsरिलेशनशिपसास को बहू पर था शक, पोती का करवाया डीएनए टेस्ट, रिपोर्ट...

सास को बहू पर था शक, पोती का करवाया डीएनए टेस्ट, रिपोर्ट आने पर सास के खुले पोल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

DNA test and Secret Reveal : अधिकतर घरों में सास-बहू के बीच छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े होते ही रहते हैं। लेकिन कई बार इसमें शक और साज‍िश का भी एक रूप देखने को मिलता है।

कुछ ऐसा ही एक मह‍िला (Woman) के साथ हुआ, जिसने अपनी कहानी सोशल मीडिया साइट (Social Media Site) रेड‍िट (Reddit) पर शेयर की है।

महिला ने बताया कि सास को संदेह था क‍ि उसकी बहू का क‍िसी के साथ रिश्ता (Affair) है। वह बेटे को धोखा दे रही है।

इसे साबित करने के ल‍िए उसने अपनी पोती का DNA टेस्‍ट कराया। लेकिन इससे ऐसा भयानक राज खुलकर सामने आया क‍ि सास के पैरों तले जमीन ख‍िसक गई।

पोती की हरी आंखों पर हुआ बवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहू को जब बेटी हुई तो उसकी आंखें हरी (Green Eyes) थीं।

सास समझ नहीं पाई, क्‍योंकि उसके घर में तो क‍िसी की आंखें हरी थी ही नहीं। ऐसे में उसका संदेह और गहरा गया।

फ‍िर उसने बहू को इतने ताने दिए क‍ि बहू बच्‍चे का DNA Test कराने पर सहमत हो गई।

लेकिन ऐसा करते समय उसने गलती से अपनी सास का 29 साल पुराना राज उजागर कर दिया।

मह‍िला ने Reddit पर लिखा, मैंने दो महीने पहले अपनी बेटी को जन्म दिया है। मेरे पति के यह कहने के बावजूद कि वह जानते हैं कि मैं उन्हें कभी धोखा नहीं दूंगी, मुझे अपनी बेटी का DNA Test कराना पड़ा। कारण – उसकी आंखें हरी हैं और मेरे पति और मेरी आंखें हरी नहीं हैं।

मेरे माता-पिता की भी नहीं हैं और न ही मेरे ससुराल वालों की। मेरे परिवार में किसी की भी आंखें हरी नहीं हैं। मेरी सास ने कहा कि यह कुछ अजीब है। वह ताने देती रहीं।

यहां तक कि मेरे परिवार को भी यह अजीब लगता है कि बेटी की आंखें हरी क्‍यों हैं। उन लोगों की खुशी के ल‍िए मैंने बेटी का DNA Test कराया। नतीजा वही आया।

यह हमारा ही बच्‍चा था। लेकिन जब हमने पूरा रिजल्‍ट (Result) देखा, तो जो बात खुलकर सामने आई, वह हैरान करने वाली थी। पता चला क‍ि मेरी बेटी तो मेरी है, लेकिन मेरे ससुर मेरे पति (Husband) के पिता (Father) नहीं हैं।

परिवार की शांति के लिए ‘चुप रहना’ सही

रेडिट पर मह‍िला ने कहा- हमारे मन में कभी विचार नहीं आया क‍ि मेरी सास ने मेरे ससुर को धोखा (Cheat)  दिया होगा।

र‍िपोर्ट देखने के बाद मेरे पति अपनी मां से बात करना चाहते हैं, लेकिन मैं उन्हें इंतजार करने के लिए कह रही हूं।

हां, वह झूठी हैं लेकिन हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है। मैं सहमत हूं कि मेरे ससुर के बारे में पता होना चाहिए। लेकिन हम और बहस नहीं कर सकते।

मेरे पत‍ि अपने पिता को तलाशना चाहते हैं, लेकिन इसका परिणाम सर्वनाश होगा।

मैं बस उसे मानसिक शांति देना चाहती हूं।

उनकी पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट (Comment) किया, तुम्हारी सास इतना दिखावा कर रही थी, अब उनकी पोल खुल गई है। दूसरे ने लिखा, चुप रहना चाह‍िए। इससे पर‍िवार में शांत‍ि रहेगी।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...