सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय मंत्री के साथ की बैठक, झारखंड मे स्पाइस बोर्ड के कार्यालय खोले की रखी मांग

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने नई दिल्ली में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री वाणिज्य और उद्योग मंत्री मान्यवर हरदीप सिंह पूरी के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने झारखंड में मसालों, हर्बल, एवं आयुर्वेद से जुड़े उत्पादों को बढ़ावा देने एवं झारखंड मे स्पाइस बोर्ड के कार्यालय खोले की मांग रखी।

सांसद सेठ ने बताया स्पाइस बोर्ड का गठन सभी प्रदेश में किया गया है लेकिन झारखंड में ही इसका गठन नहीं किया गया है।

सांसद सेठ ने कहा कि झारखंड वनो का प्रदेश है। यहां के जंगलों में हर्बल और औषधीय पौधे काफी मात्रा में पाए जाते हैं।

यहां के आदिवासी समाज इन जंगलों में हर्बल और औषधीय पौधे की उपज पर काम भी कर रहे हैं।

लेकिन इन लोगों को बाजार नहीं मिल पा रहा है।

झारखंड में स्पाइस बोर्ड के ऑफिस खुल जाने से इन लोगों को बाजार मिल पाएगा। तथा इन्हें आर्थिक रुप से भी मदद मिल पाएगी तथा इनके उत्पादक जैविक प्रोडक्ट को प्रोजेक्ट भी कर पाएंगे और इन्हें बाजार भी उपलब्ध हो पाएगा।

साथ ही साथ बाहर के देशों में एक्सपोर्ट कर ने मैं भी मदद मिल पाएगी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने सचिव को इस पर अविलंब नियम संगत कारवाई करने का आदेश दिया।

x