मुख्तार अंसारी के नमाज-ए-जनाजा में उमड़ी हजारों की भीड़, देखें Video

0
35
Advertisement

Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी का जनाजा अब कब्रिस्तान पहुंच गया है। थोड़ी में उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

बताते चलें कि बांदा में हुए पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का शव गाजीपुर (Gajipur) के मुहम्मदाबाद में पैतृक घर पहुंचा।

शुक्रवार की शाम करीब 4:45 बजे बांदा से शव रवाना हुआ जो देर रात करीब 1:15 बजे पैतृक घर पहुंचा। आज दोपहर गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

बताते चलें करीब 18 साल 5 महीने बाद मुख्तार ताबूत में अपने घर पहुंचा।

शव वाहन बांदा से फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज और भदोही के रास्ते रात करीब 10:32 बजे वाराणसी पहुंचा, फिर गाजीपुर रवाना हो गया। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी और बहू निकहत अंसारी शव वाहन के साथ आए।

कासगंज जेल में है बड़ा बेटा अब्बास अंसारी

कासगंज जेल (Kashganj Jail) में बंद होने के चलते अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पिता मुख्तार के अंतिम संस्कार (Funeral) में शामिल नहीं हो पाएगा।

अब्बास अंसारी की तरफ से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एससी में याचिका दाखिल की गई है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है।

अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहती है पत्नी

माफिया मुख्तार के अंतिम संस्कार में शामिल पत्नी अफ्शा अंसारी शामिल होना चाहती है। वह भेष बदलकर शामिल हो सकती है।

बता दें कि मनी लांड्रिंग समेत दो अन्य मामले में आरोपी अफ्शा अंसारी फरार चल रही है। ED ने मनी लांड्रिंग मामले में अफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

अफ्शा अंसारी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। वह पिछले दो साल से फरार चल रही है।