Municipal Elections Date Fixed : राज्य में नगर निकाय चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रहा इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने Elections की तारीखों की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, 23 फरवरी को वोटिंग कराई जाएगी, जबकि मतगणना 27 फरवरी को होगी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया फरवरी महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।

आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की घोषणा के साथ ही रांची समेत सभी संबंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसका मतलब है कि अब कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी नियमों के खिलाफ प्रचार नहीं कर सकेगा। प्रशासन को भी चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा।
जनता से मतदान की अपील
राज्य निर्वाचन आयुक्त Alka Tiwari ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि “शहर की सरकार” चुनने के लिए 23 फरवरी को सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर जरूर जाएं और अपने वोट का सही इस्तेमाल करें।
चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां
इस चुनाव में 9 जनवरी को जारी आरक्षण सूची के आधार पर ही मतदान कराया जाएगा। इस बार रांची नगर निगम का मेयर पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है।
इससे पहले आरक्षण और वोटर लिस्ट को लेकर कुछ विवाद सामने आए थे, लेकिन अब चुनाव आयोग ने सभी तारीखें और प्रक्रियाएं साफ कर दी हैं।

वोटर लिस्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट
नगर निकाय चुनाव पुराने (संशोधित) वोटर लिस्ट के आधार पर कराए जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इसी सूची के अनुसार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुल मिलाकर, नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections) की घोषणा से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और अब सभी की नजरें 23 फरवरी की वोटिंग पर टिकी हुई हैं।




