Homeभारत'INDIA' गठबंधन ने किया दावा, कहा- हमें मिलेगी 295 से अधिक सीट

‘INDIA’ गठबंधन ने किया दावा, कहा- हमें मिलेगी 295 से अधिक सीट

Published on

spot_img

Lok Sabha Election 2024 : देशभर में लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शनिवार शाम समाप्त हो गई। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ‘INDIA’ गठबंधन के सहयोगियों की मौजूदगी में दावा किया कि उनके गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 से अधिक सीटें मिलने जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस पार्टी और ‘INDIA’ गठबंधन से जुड़े विभिन्न दल Exit Poll पर होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेंगे।

इससे पहले कांग्रेस ने Exit Poll पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

शनिवार को खड़गे के आवास पर करीब ढाई घंटे तक इंडिया गठबंधन की बैठक चली।

खड़गे ने कहा कि BJP Exit Poll पर चर्चा करेगी। वे जो नैरेटिव देने की कोशिश कर रहे हैं, हम उसे लेकर सच्चाई लोगों को बताना चाहते हैं। इसके साथ ही गठबंधन के कार्यकर्ताओं को चुनाव और मतदान से जुड़े मुद्दों पर सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि यह जनता का सर्वे है। हमने अपने सभी सहयोगी दलों से पूछने के बाद यह जानकारी साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन की एकता बरकरार रहेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज कई प्रकार के एग्जिट पोल आएंगे। लेकिन, जनता को सच्चाई बताना हमारा काम है। जनता का सर्वे हमारे पास है, सरकारी सर्वे उनके पास है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन गिनती पूरी होने तक मतगणना केंद्र नहीं छोड़ना है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे Election Commission के पास भी जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। इलेक्शन कमीशन से 2 जून का समय मांगा गया है। इस दौरान कमिश्नर से प्रार्थना की जाएगी, सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं।

बैठक में ‘INDIA’ गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों ने चुनाव उपरांत की संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। कांग्रेस ने कहा है कि बैठक में गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता शामिल रहे। इस बैठक में यह भी चर्चा की गई कि मतगणना के दौरान क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।

इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शरद पवार, रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, चंपई सोरेन, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, डी. राजा, सीताराम येचुरी, कल्पना सोरेन और गठबंधन के कई सहयोगी शामिल रहे।

spot_img

Latest articles

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...

गाजा में इजरायली हमलों में 17 फलस्तीनियों की मौत

Israeli attacks in Gaza: गाजा पट्टी में गुरुवार को इजरायली हमलों में कम से...

खबरें और भी हैं...

सहारा की ज्यादातर संपत्तियां अडानी के हवाले? सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी का इंतजार

New Delhi News: सहारा समूह का लंबे समय से अटका वित्तीय विवाद अब एक...

अगस्त 2025 में भारत के स्मार्टफोन निर्यात में 39% की उछाल

Smartphone exports jump 39%: भारत के स्मार्टफोन निर्यात ने अगस्त 2025 में शानदार प्रदर्शन...