Latest NewsUncategorizedतानाशाही टैक्टर को चुनाव में जनता ने दिया तगड़ा जवाब, मल्लिकार्जुन खड़गे...

तानाशाही टैक्टर को चुनाव में जनता ने दिया तगड़ा जवाब, मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Congress Working Committee Meeting : लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद रविवार को दिल्ली के अशोका होटल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक हुई।

इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सभी निर्वाचित सांसदों और कमेटी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बैठक की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को धन्यवाद दिया है।

खड़गे ने कहा, जनता ने तानाशाही और असंवैधानिक ताकतों को तगड़ा जवाब दे दिया है। लोगों को कांग्रेस में विश्वास है। देश के वोटर्स ने बीजेपी के 10 साल के शासन को नकारा है।

BJP ने इस देश में बांटने की और घृणा की राजनीति की है। CWC की तरफ से खड़गे ने नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी।

उन्होंने कहा, हम लड़े और जीते। परिस्थितियां प्रतिकूल थीं। फिर भी हमारी जीत हुई। खड़गे ने पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी चुनाव के दौरान सक्रिय रहने के लिए धन्यवाद दिया।

भारत जोड़ो यात्रा का असर

खड़गे ने राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी वजह से ही देश में संविधान के बारे में विचार, आर्थिक असमानता, बेरोजगारी और सामाजिक न्याय के मुद्दे उठाए गए और जनता को ये बातें समझ में भी आईं।

भारत जोड़ो यात्रा के असर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर और सीट दोनों में बढ़ोतरी हुई है। जहां से भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकली है, वहां खासा असर देखने को मिला है। मणिपुर इसका उदाहरण है।

खड़गे ने कहा, मणिपुर में कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत मिली। इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों नगालैंड, असम, मेघालय में भी कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली है।

महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के गठबंधन का लोगों ने खूब समर्थन किया। SC, ST और OBC ने भी कांग्रेस पर भरोसा किया है। ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को अच्छा समर्थन मिला है।

हालांकि शहरी क्षेत्रों में अभी काम करने की जरूरत है। कई राज्यों के ऐसे शहरी इलाके हैं जहां कांग्रेस ने विधानसभा के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार विफल रही है। ऐसे इलाकों पर फोकस करने की जरूरत है।

‘इंडिया’ गठबंधन के दलों को धन्यवाद

खड़गे ने ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, सभी दलों ने अलग-अलग राज्यों में अहम भूमिका निभाई है।

हमारी यही इच्छा है कि हमारे बीच यूं ही सहयोग बना रहे। हमें संसद के अंदर और बाहर मिलकर काम करना है। उन्होंने कहा, हम आम लोगों की समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ने निकले थे। वे मुद्दे हमारे ध्यान में रहेंगे।

प्रियंका गांधी को बधाई

खड़गे कहा, ‘मैं Priyanka Gandhi को खास तौर पर बधाई देना चाहूंगा जिन्होंने अमेठी औऱ रायबरेली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जोरदार प्रचार किया। मैं कांग्रेस के अपने सभी वरिष्ठ सहयोगियों को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने एक टीम की तरह काम किया।’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें यह बात हमेशा याद रखनी है कि परिश्रम और संकल्प से हम बड़े से बड़े विरोधी को मात दे सकते हैं।’ ‘हम जनमत को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। एक बड़े तबके ने हम पर भरोसा किया है। हम उनका भरोसा बरकरार रखने के लिए सभी संभव प्रयास करेंगे। हमें अनुशासित रहना है। हमें एकजुट रहना है।’

हमें लोगों की ताकत बना होगा

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘हमारा काम निरंतर जारी रहेगा, चाहे हम सत्ता में हों या नहीं। हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा, जनता के मुद्दों को उठाना होगा।

कुछ महीनों में कुछ राज्यों के चुनाव होने है, हमें हर कीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर अपनी सरकार बनानी है। लोग बदलाव चाहते है तो हमें उनकी ताक़त बनना होगा।’

spot_img

Latest articles

‘एवेंजर्स डूम्सडे’ के ट्रेलर में स्टीव रॉजर्स की ऑफिशियल वापसी

'Avengers Doomsday' Official Trailer Release : मार्वल की अपकमिंग फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे ( 'Avengers:...

चाऊमीन-मैगी की लत, आंतों ने किया काम करना बंद, अहाना की मौत ने फिर उठाए जंक फूड पर सवाल?

Death Raises Questions About junk Food Again: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली...

4,317 करोड़ रुपये में बिकी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA

Pakistan International Airlines Auction : पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात का अंदाजा इसी बात...

साल का आखिरी गोचर पड़ेगा भारी, इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Budh Gochar : 29 दिसंबर को साल 2025 का आखिरी बड़ा गोचर होने जा...

खबरें और भी हैं...

‘एवेंजर्स डूम्सडे’ के ट्रेलर में स्टीव रॉजर्स की ऑफिशियल वापसी

'Avengers Doomsday' Official Trailer Release : मार्वल की अपकमिंग फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे ( 'Avengers:...

4,317 करोड़ रुपये में बिकी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA

Pakistan International Airlines Auction : पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात का अंदाजा इसी बात...