इस विदेशी ने कर दिया लोकसभा में BJP को 305 सीटें मिलने का दावा, अब तो…

Digital Desk

Prediction of BJP Victory : भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पांच चरण समाप्त हो चुके हैं। 25 मई को छठा चरण और 1 जून को सातवां चरण होने जा रहा है।

इस बीच अमेरिकी राजनीतिक वैज्ञानिक इयान ब्रेमर (Ian Bremmer) ने बड़ा दावा है कि BJP को इस बार 305 सीटें मिलेंगी। इसमें 10 सीटें प्लस और माइनस होने की संभावना है।

तीसरी बार नरेंद्र मोदी बन रहे प्रधानमंत्री

अमेरिका (America) के मशहूर पॉलिटिकल एक्सपर्ट और रिस्क एंड रिसर्च कन्सल्टिंग फर्म यूरेशिया ग्रुप (Risk and research consulting firm Eurasia Group) के संस्थापक इयान ब्रेमर ने NDTV को दिए इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”यूरेशिया ग्रुप की रिसर्च में सामने आया है कि BJP के 295 से 315 सीटें जीतने की उम्मीद है।”

लोकसभा चुनाव को लेकर पांच चरण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता भी बहुमत मिलने का दावा कर चुके हैं।

दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ में शामिल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य नेता कह रहे हैं कि BJP को लोग नकार चुके हैं। इंडिया गठबंधन को जनता सत्ता सौंप रही है।

Share This Article