25 मई की वोटिंग के पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में BJP की महिला कार्यकर्त्ता की हत्या से मचा बवाल…

Digital Desk

Murder of BJP Worker : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल (West Bengal) में 25 मई को वोटिंग (Voting) होनी है।

इससे ठीक पहले नंदीग्राम (Nandigram) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक महिला कार्यकर्ता (Female Worker) के मर्डर (Murder) से बवाल मच गया है।

भाजपा ने दावा किया है कि उनके कई कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के द्वारा हमला किया गया। भगवा पार्टी ने गुरुवार को नंदीग्राम में विरोध-प्रदर्शन किया।

TMC ने हिंसा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी ने आरोप लगाया है कि BJP कार्यकर्ताओं की आपसी कलह के कारण यह हत्या हुई है।

हिंसा (Violence) की खबरें TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) द्वारा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम का दौरा करने के बाद सामने आई हैं।

वह अपनी पार्टी के तमलुक सीट से उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य के लिए वोट मांगने के लिए पहुंचे थे।

बुधवार को एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि लोगों के आरक्षण के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है।

x