National Pollution Control Day at DSPMU: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में आज “राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन (Dr. Rajiv Ranjan) ने की।
उन्होंने छात्रों से कहा कि हम सभी को पर्यावरण के लिए जिम्मेदार आदतें अपनानी चाहिए और प्रदूषण रहित समाज बनाने में आगे आना चाहिए।
इंटर-क्लास निबंध प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम में विभाग के इको-क्लब की ओर से इंटर-क्लास निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। इसमें स्नातक वर्ग के कई छात्रों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का लक्ष्य छात्रों में बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) की जरूरत समझाना था।
निबंध प्रतियोगिता में छात्रों को वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, कचरा प्रबंधन, टिकाऊ जीवन (सस्टेनेबल लिविंग) और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका जैसे जरूरी विषय दिए गए। प्रतिभागियों के निबंधों को उनकी जानकारी, लिखने की गुणवत्ता, स्पष्ट भाषा और दिए गए समाधान की उपयोगिता के आधार पर जांचा गया।
जजों ने छात्रों की सोच और पर्यावरण के प्रति समझ की सराहना की। छात्रों ने अपने निबंधों में एकल उपयोग प्लास्टिक घटाने, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने, पानी बचाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने पर जोर दिया। कई छात्रों ने प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और साफ-सफाई बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन ऋषभ कुमार सिंह ने किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह पहल छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।




