झारखंड

हजारीबाग में नक्सली अनिल भुइयां ने किया आत्मसमर्पण

हजारीबाग: एक दशक से TPC, JJMP और बाद में सक्रिय हार्डकोर नक्सली अनिल भुइयां (Anil Bhuyan) ने सोमवार को हजारीबाग में डीसी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

उस पर 16 मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे बड़ा मामला केरेडारी के हेंदेगीर था। इसमें अनिल ने उग्रवादियों की हत्या करके हथियार छिन लिया था और बाद में JJMP नामक उग्रवादी संगठन को हजारीबाग में खड़ा कर दिया था।

अनिल ने पुलिस को एक रायफल और कारतूस भी समर्पित किया है। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) की पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत 50 हजार रुपये नकद प्रदान किए। इसके अलावा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker