झारखंड

झारखंड में 25 लाख का इनामी नक्सली नवीन यादव ने किया आत्मसमर्पण

पलामू: 25 लाख का इनामी नक्सली नवीन यादव (Naxalite Naveen Yadav) ने पलामू पुलिस (Palamu Police) के समक्ष आत्मसमर्पण (Surrender) किया है।

इसके खिलाफ बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) के कई थानों में मामला दर्ज है।

दोनों राज्यों में नवीन यादव ने 60 से अधिक नक्सली घटनाओं (Naxalite Incidents) को अंजाम दे चुका है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

झारखंड में 25 लाख का इनामी नक्सली नवीन यादव ने किया आत्मसमर्पण- Naxalite Naveen Yadav, carrying a reward of 25 lakhs, surrendered in Jharkhand

चतरा के प्रतापपुर में 12।78 एकड़ जीमन भी जब्त की गई

बता दें कि पहले सरकार ने नवीन यादव पर 15 लाख का इनाम रखा था, लेकिन फिर बाद में उसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया।

जनवरी 2019 में नवीन यादव की पलामू (Palamu) के रेडमा में 18।5 एकड़ और चतरा (Chatra) के प्रतापपुर में 12।78 एकड़ जीमन भी जब्त की गई थी।

झारखंड में 25 लाख का इनामी नक्सली नवीन यादव ने किया आत्मसमर्पण- Naxalite Naveen Yadav, carrying a reward of 25 lakhs, surrendered in Jharkhand

नवीन यादव ने समर्पण किया

नक्सलियों का गढ़ कहा जाने वाला बूढ़ा पहाड़ और छकरबंधा के इलाके में नवीन यादव ज्यादा सक्रिय था। जून 2016 में उन्होंने औरंगाबाद-गया (Aurangabad-Gaya) सीमा पर बड़ा नक्सली हमला किया था।

जिसमें 10 कोबरा के जवान शाहीद हो गए थे। पुलिस को इसकी तलाश काफी लंबे समय से थी। सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रेरित होकर नवीन यादव ने समर्पण किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker