क्राइमझारखंड

चाईबासा में रिश्वत लेते नाजिर शेखर पंडित गिरफ्तार

पश्चिमी सिंहभूम: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) के चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय (Chakradharpur Block Office) के नाजिर शेखर पंडित को चार हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार (Arrest) किया है।

ACB की टीम में पूर्वी सिंहभूम (Jamshedpur) DSP विजय महतो, सीओ सुभाष कुमार महतो और अन्य शामिल थे।

मामला चार हजार रुपये पर तय हुआ

मिली जानकारी के अनुसार नाजिर मारवाड़ी (Nazir Marwari) प्लस टू उच्च विद्यालय के पीछे स्थित किराए के मकान में रहता है।

प्रखंड कार्यालय (Block Office) में नाजिर ने Video Grapher विकास बोस उर्फ माना से 24 हजार 700 रुपये बिल पास कराने के एवज में आधे रकम की मांग की थी। मामला चार हजार रुपये पर तय हुआ।

ACB की टीम नाजिर को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर ले गई

इससे परेशान होकर विकास बोस ने इसकी शिकायत जमशेदपुर सोनारी स्थित ACB Department से की थी। गुरुवार को विकास बोस ने नाजिर को चार हजार रिश्वत दिया।

इसी दौरान ACB की टीम ने नाजिर को रंगे हाथों पैसे लेते गिरफ्तार किया। इसके बाद ACB की टीम नाजिर को गिरफ्तार कर अपने साथ जमशेदपुर (Jamshedpur) ले गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker