Home करियर NEET UG 2025 : परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब पूछे जाएंगे केवल 180 सवाल, परीक्षा की अवधि भी…

NEET UG 2025 : परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब पूछे जाएंगे केवल 180 सवाल, परीक्षा की अवधि भी…

0
NEET UG 2025 : परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब पूछे जाएंगे केवल 180 सवाल, परीक्षा की अवधि भी…
#image_title

NEET UG 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के परीक्षा Pattern में बड़ा बदलाव किया है। अब परीक्षा पुराने पैटर्न पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 200 सवालों की जगह कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे।

गौरतलब है कि Covid-19 के दौरान छात्रों को 200 सवालों में से 180 सवाल हल करने का विकल्प दिया गया था, लेकिन अब यह सुविधा समाप्त कर दी गई है।

परीक्षा में तीन विषयों से कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे। जिनमें Physics से 45, Chemistry से 45 और Biology से 90 सवाल होंगे।

परीक्षा की अवधि में भी बदलाव

वहीं परीक्षा की अवधि में भी बदलाव किए गए हैं। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट से घटाकर 3 घंटे कर दिया गया है। पहले छात्रों को अतिरिक्त सवाल पढ़ने और हल करने के लिए समय दिया जाता था, लेकिन अब यह विकल्प हटा दिया गया है।