Uncategorized

9 Xiaomi स्मार्टफोन्स में पूरी तरह बदलाव की संभावना, परफॉर्मेंस से बैटरी तक सब हो जाएगा Change!

इन फोन्स को सबसे पहले मिल सकता है MIUI 13 अपडेट

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन Xiaomi कंपनी के निर्माता इस वर्ष के अंत तक MIUI का लेटेस्ट वर्जन यानी MIUI 13 रिलीज कर सकती है।

इसके लिए कोई तारीख तो नहीं बताई गई है लेकिन एक नई रिपोर्ट् के अनुसार, कुछ डिवाइसेज का नाम सामने आया है। एक ट्विटर यूजर के अनुसार, 9 ऐसे स्मार्टफोन्स का नाम बताया गया है, जिसमें MIUI का लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध कराया गया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

इन फोन्स को सबसे पहले मिल सकता है MIUI 13 अपडेट

Xiaomi Mi Mix 4

Xiaomi Mi 11

Xiaomi Mi 11 Pro

Xiaomi Mi 11 Ultra

Xiaomi Mi 11 Lite

Xiaomi Mi 10S

Redmi K40

Redmi K40 Pro

Redmi K40 Pro+

कब रिलिज होगा MIUI 13?

MIUI 13 की रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस अपडेट को इस वर्ष के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है।

ऐसे में माना जा रहा है कि MIUI 13 को लेकर कंपनी आधिकारिक तौर पर आने वाले दिनों में जानकारी दे सकती है। ऊपर जितने भी फोन्स दिए गए हैं उन्हें MIUI 13 अपडेट पहले बैच में मिलने की उम्मीद है। वहीं, बाकी के एलिजिबल फोन्स को वर्ष 2022 में किसी समय अपडेट दिया जाएगा।

आपको बता दें कि Xiaomi ने इस वर्ष जून में लेटेस्ट MIUI वर्जन की घोषणा की थी। यह नया सॉफ्टवेयर वर्जन फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी में कई तरह के बदलाव और सुधार लेकर आएगा। MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम एक नया UI डिजाइन भी पेश कर सकता है।

यह यूजर्स का अनुभव और भी बढ़ा देगा। कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स के OS एक्सपीरियंस में सुधार होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker