टेक्नोलॉजी

Huawei ने चोरी-छिपे लॉन्च किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन, जाने फीचर्स और कीमत

कंपनी का ये 8GB RAM वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

नई दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने दक्षिण अफ्रीका में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआवेई नोवा Y9a (Huawei Nova Y9a) को में लॉन्च किया है।

कंपनी का ये 8GB RAM वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वाला एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी है। आईये जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में

Huawei secretly launched its latest smartphone, know features and price

Huawei Nova Y9a की कीमत

कंपनी ने Huawei Nova Y9a को केवल एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत ZAR 6,499 (लगभग 31,300 रुपये) है।

स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, सकुरा पिंक और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

हुआवेई कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत सहित अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च करेगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Huawei secretly launched its latest smartphone, know features and price

Huawei Nova Y9a फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) हुआवेई नोवा वाई9ए एंड्रॉइड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन 6.63 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले ‘नॉच-लेस’ डिजाइन के साथ है।

Huawei Nova Y9a स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है।

इसके अलावा स्मार्टफोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (256GB तक) बढ़ाया जा सकता है।

Huawei secretly launched its latest smartphone, know features and price

क्वाड रियर कैमरा सेटअप

Huawei Nova Y9a में क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है,जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो और डेप्थ सेंसर मौजूद है।

जबकि स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर लेंस वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Huawei secretly launched its latest smartphone, know features and price

पावर बैकअप

Huawei Nova Y9a 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ AGPS और 3.5mm हेडफोन जैक के सपोर्ट के साथ आता है।

Huawei Nova Y9a में पावर बैकअप के लिए 4,300mAh की बैटरी है। यह USB टाइप-C पर 40W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.5×76.5×8.95mm और वजन 197 ग्राम है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker