गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ 3 मामलों में हुई सुनवाई, स्पेशल कोर्ट ने…

Digital Desk

Nishikant Dubey Hearing  : गोड्डा (Godda) सांसद निशिकांत दुबे दुमका के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में बुधवार को तीन मामलों में पेश हुए।

इसमें एक मामला देवघर (Deoghar) के बाबा मंदिर थाना का था। इसमें उनकी पत्नी भी आरोपित थी।

उनपर बाबा मन्दिर में पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री के साथ विवाद का आरोप था। इस केस में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया और वे केस से बरी हो गए।

दूसरा मामला मधुपुर (Madhupur) थाना क्षेत्र का था, जहां मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में झंडा बांधने को लेकर विवाद हुआ था।

इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 06 अप्रैल की तारीख दी है। एक अन्य मामला भी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित था।

कोर्ट के बाहर BJP प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने कहा कि उनके खिलाफ विपक्ष के पास कोई दमदार नेता नहीं है। यदि JMM कोई प्रत्याशी देगा तो वो चुनाव प्रचार (Election Campaign) नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस (Congress) यदि प्रदीप यादव उम्मीदवार बनाती है तब भी वो प्रचार नहीं करेंगे। सीधे रिजल्ट लेने जाएंगे।

x