Homeभारतनितिन गडकरी का FASTag पर बड़ा ऐलान, ₹3,000 में बनेगा वार्षिक पास,...

नितिन गडकरी का FASTag पर बड़ा ऐलान, ₹3,000 में बनेगा वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

FASTag Monthly Pass: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निजी वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। उन्होंने 3,000 रुपये का FasTag आधारित वार्षिक पास शुरू करने का ऐलान किया है, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यह पास गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए बनाया गया है, जो एक साल या 200 यात्राओं तक (जो पहले हो) वैध रहेगा।

गडकरी ने ‘x’ पर लिखा, “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FasTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है। यह पास देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और लागत प्रभावी यात्रा सुनिश्चित करेगा।”

नया FasTag लेने की नहीं होगी जरूरत 

उन्होंने बताया कि यह पास टोल प्लाजा पर होने वाली देरी, भीड़ और विवादों को कम करेगा, खासकर उन टोल बूथों पर जो 60KM के दायरे में हैं। पास को सक्रिय करने और नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक वेबसाइट्स पर एक समर्पित लिंक उपलब्ध होगा।

मौजूदा FasTag धारकों को नया FasTag लेने की जरूरत नहीं होगी। यह पास उनके मौजूदा फास्टैग पर ही सक्रिय हो सकता है, बशर्ते वह वाहन के विंडशील्ड पर ठीक से लगा हो और ब्लैकलिस्ट न हो। प्रत्येक Toll Plaza पार करना एक यात्रा माना जाएगा, और बंद टोलिंग सिस्टम (जैसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे) में प्रवेश और निकास को एक यात्रा गिना जाएगा।

यह योजना बार-बार राजमार्गों का उपयोग करने वाले निजी वाहन मालिकों के लिए लागत को कम करेगी। मौजूदा मासिक पास की लागत 340 रुपये है, जो सालाना 4,080 रुपये होती है। नया पास 3,000 रुपये में 200 यात्राओं तक कवरेज देगा, जिससे प्रति यात्रा लागत करीब 15 रुपये होगी, जो सामान्य टोल शुल्क (80-100 रुपये) से काफी कम है।

कैसे मिलेगा Monthly FasTag Pass

सरकार इस Monthly FasTag Pass को सभी यूजर्स के लिए सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम कर रही है। इस पास को एक्टिव या रिन्यू कराने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके माध्यम से यूजर्स इस लिंक पर विजिट कर एनुअल पास प्रास्त कर सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि, यह नई नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित Toll Plaza को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को भी संरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी। इस वार्षिक FasTag पास से कई तरह के लाभ होने की उम्मीद है। इससे यूजर्स को बार-बार FasTag रिचार्ज करने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...