HomeUncategorizedअब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार

अब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

नई दिल्ली: पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को ED ने गिरफ्तार किया है। ED ने गुरुवार आज 9 मार्च को दूसरी बार दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Matters) में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की।

जेल अधिकारियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया की औपचारिक गिरफ्तारी (Formal Arrest) के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम तिहाड़ जेल परिसर (Tihar Jail Complex) से रवाना हो गई है। मनीष सिसोदिया जेल में ही रहेंगे।

अब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार Now Manish Sisodia has been arrested by ED

CBI मामले में जमानत पर 10 मार्च को होगी सुनवाई

CBI मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार 10 मार्च यानि कल सुनवाई भी होनी है। सूत्रों की मानें तो CBI अदालत में जमानत का विरोध करेगी।

अगर सिसोदिया को CBI वाले मामले में जमानत मिल भी जाती है तो भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी क्योंकि ED अदालत में सिसोदिया की रिमांड की मांग करेगी।

अगर ED को सिसोदिया की रिमांड मिल गई तो वो ED की कस्टडी (Custody) में होंगे। CBI ने मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली की अदालत ने सोमवार को उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा था।

अब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार Now Manish Sisodia has been arrested by ED

मंगलवार को भी जेल में सिसोदिया से सवाल-जवाब

ED ने इससे पहले मंगलवार को भी जेल में सिसोदिया से सवाल-जवाब किए थे। ED के अधिकारी धन शोधन रोकथाम कानून के तहत सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए जेल पहुंचे थे।

ED ने सिसोदिया से पूछताछ के लिए अदालत से अनुमति ली थी। अगर जांच अधिकारी को यह मानने की वजहें मिलती हैं कि व्यक्ति धन शोधन के अपराध का दोषी है तो ED PMLA की धारा 19 लगा सकती है जिसके तहत उसे मामले में शामिल या आरोपी लोगों को गिरफ्तार करने की अनुमति मिल जाती है।

अब मनीष सिसोदिया को ED ने किया गिरफ्तार Now Manish Sisodia has been arrested by ED

AAP ने तिहाड़ जेल में सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई

इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने Tihar Jail में मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें अन्य अपराधियों के साथ रखा जा रहा है।

हालांकि, जेल अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने से इनकार कर दिया गया है।

उन्होंने कहा था कि मनीष सिसोदियों को विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने के लिए अदालत ने मंजूरी दी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है।

केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए। इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर खारिज करते हुए दिल्ली कारावास अधिकारियों ने कहा कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल (Central Jail) संख्या 1 के एक वार्ड में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई खूंखार अपराधी नहीं है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...