Homeझारखंडअब सरकार में भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश

अब सरकार में भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: BJP प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने शनिवार को राज्य सरकार (State Government) पर निशाना साधा। प्रकाश ने कहा कि भ्रष्टाचार (Corruption) और घोटालों (Scams) में आकंठ में डूबी राज्य सरकार में रोज नए कारनामे (Exploits) उजागर हो रहे। अब सरकार में भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) है।

उन्होंने कहा कि अब सरकार के मंत्री (Minister) विकास की जिम्मेदारी नहीं संभाल रहे, बल्कि ठेका पट्टा (Contract Lease), टेंडर मैनेज (Tender Manage) करने में ही अपनी सारी ताकत लगा रहे।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय (High Court) ने जिस प्रकार से राज्य सरकार (State Government) के मंत्री के खिलाफ कड़ी टिप्पणी दी है उससे राज्य सरकार का असली चेहरा उजागर हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को भी अपने मंत्री से अविलंब इस्तीफा दिलाने की मांग की।

रांची मेन रोड हिंसा मामले में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया

दीपक प्रकाश ने विगत दस जून को रांची मेन रोड (Ranchi Main Road) हिंसा की धीमी जांच पर उच्च न्यायालय (High Court) की टिप्पणी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा जान बूझकर कर रही है। अगर राज्य सरकार ईमानदारी होती तो अबतक दोषियों को कड़ी सजा मिल गई होती लेकिन राज्य सरकार की मंशा साफ नही है। यह लीपापोती कर मामले को रफा-दफा कर देना चाहती है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...