नर्सिंग ऑफिसर के 1400 से ज्यादा पद पर निकली वकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

UKMSSB की इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होंगे 12 दिसंबर 2023 से और आवेदन करने की लास्ट डेट है 1 जनवरी 2024। यही नहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 1 जनवरी ही है

News Aroma

UKMSSB Nursing Officer Recruitment: उत्तराखंड में भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर पद (Nursing Officer Post) के लिए हैं और सेलेक्शन होने पर सैलरी बहुत बढ़िया है।

उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Uttarakhand Medical Service Selection Board) ने अभी केवल इन भर्तियों का नोटिस जारी किया है, आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं।

नर्सिंग ऑफिसर के 1400 से ज्यादा पद पर निकली वकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी - Vacancy for more than 1400 posts of Nursing Officer, you will get this much salary

आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

UKMSSB की इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू होंगे 12 दिसंबर 2023 से और आवेदन करने की Last Date  है 1 जनवरी 2024। यही नहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 1 जनवरी ही है। इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में Apply कर दें।

इतने पदों पर वकेंसी

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के माध्यम से कुल 1455 पद पर भर्ती होगी। इनमें से नर्सिंग ऑफिसर मेल यानी पुरुषों के 1163 पद हैं। वहीं नर्सिंग ऑफिसर फीमेल के 292 पद हैं।

नर्सिंग ऑफिसर के 1400 से ज्यादा पद पर निकली वकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी - Vacancy for more than 1400 posts of Nursing Officer, you will get this much salary

आधिकारिक वेबसाइट से करें आवेदन

UKMSSB के नर्सिंग ऑफिसर पद (Nursing Officer Post) पर आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद आप वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ukmssb.org.

कितनी मिलेगी सैलरी

आवेदन करने के लिए जनरल और OBC कैटेगरी को 300 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं बाकी श्रेणियों के लिए शुल्क 150 रुपये है।

सेलेक्शन होने पर सैलरी लेवल 7 के मुताबिक है। इसके तहत महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

 

आवेदन की योग्यता

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास BSC नर्सिंग की डिग्री हो। जहां तक Age लिमिट की बात है तो 21 से 42 साल तक के Candidates इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता संबंधी और डिटेल नोटिस से देख सकते हैं।

नर्सिंग ऑफिसर के 1400 से ज्यादा पद पर निकली वकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी - Vacancy for more than 1400 posts of Nursing Officer, you will get this much salary

चयन प्रक्रिया

इन पद पर सेलेक्शन बिना परीक्षा के होगा। डिग्री और डिप्लोमा के मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट (Shortlist of candidates) किया जाएगा। इसके बाद Document Verification  होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा।

x