ऑटो

OLA S1 Air की डिलीवरी शुरू, मिले 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग

नई दिल्ली: OLA के S1 Air स्कूटर की डिलीवरी शुरू हो चुकी है। OLA ने इसको एक बजट स्कूटर के तौर पर पेश किया है। ये S1X and S1 Pro Generation 2 के बीच का मॉडल है।

OLA को S1 Air के लिए अभी तक 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं और अब 100 शहरों में इसकी डिलीवरी (Delivery) शुरू कर दी गई है।

बाकि शहरों में भी कंपनी जल्द ही इस स्कूटर को डिलीवर करना शुरू करेगी। S1 Air की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 1.20 लाख रुपये में उपलब्‍ध है।

S1 Air की मांग को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्‍शन (Production) को भी हाल ही में बढ़ा दिया है। स्कूटर की बात की जाए तो ये Gen 2 Platform पर डिजाइन किया गया है और इसमें अपडेटेड बैटरी पैक (Updated Battery Pack) दिया गया है जो इसकी टॉप स्पीड और रेंज को काफी बढ़ा देता है।

OLA S1 Air की डिलीवरी शुरू, मिले 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग-OLA S1 Air delivery starts, more than 50 thousand bookings received

OLA S1 Air की बैटरी

Ola S1 Air  में कंपनी ने अपडेटेड बैटरी पैक (Updated Battery Pack) दिया है जो 3 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया है। साथ ही 6 किलोवॉट की BLDC Hub Motor दी गई है जो इसे 8 BHP की पावर और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की Top Speed देती है।

स्कूटर केवल 3.3 सेकेंड में 40 किलोमीटर और 5.7 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। वहीं इसकी रेंज की बात की जाए तो ये सिंगल चार्ज (Single Charge) में 151 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्कूटर को सामान्य चार्जर से चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

OLA S1 Air की डिलीवरी शुरू, मिले 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग-OLA S1 Air delivery starts, more than 50 thousand bookings received

OLA S1 Air के फीचर्स

S1 Air आपको स्टेलर ब्लू, नियॉन, पोर्सिलीन वाइट, कोरल ग्लैम, लिक्विड सिल्वर और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्‍शन में ले सकते हैं।

फिलहाल स्कूटर ओला एक्सपीरिएंस सेंटर (Ola Experience Center) और एप (App) के जरिए बुक किया जा सकता है।

OLA S1 Air की डिलीवरी शुरू, मिले 50 हजार से भी ज्यादा बुकिंग-OLA S1 Air delivery starts, more than 50 thousand bookings received

स्कूटर की बुकिंग 10 हजार रुपये से की जा सकती है। वहीं S1 Air में आपको हाइपर मोड, फास्ट चार्जिंग और अलॉय व्हील (Alloy Wheel) का ऑप्‍शन नहीं मिलता है।

Ola S1 Air  में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स, फ्लैट फुटबोर्ड और 34 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस (Under Seat Boot Space) दिया गया है।

स्कूटर को आप डुअल टोन कलर में भी ले सकते हैं। इसमें आपको मैटालिक और मैट फिनिश (Metallic and Matte Finish) के साथ Black Out Panel मिलेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker