Homeझारखंडझारखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल, 1.25 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा...

झारखंड में पुरानी पेंशन योजना बहाल, 1.25 लाख सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: राज्य सरकार (State Government) ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। Jharkhand में एक दिसंबर 2004 के बाद से बहाल सवा लाख सरकारी कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा।

मंत्री परिषद के फैसले के बाद आज (5 सितंबर) वित्त विभाग ने संकल्प जारी कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में 9 दिसंबर 2004 द्वारा लागू अंशदायी पेंशन योजना भी समाप्त हो गई।

पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) का लाभ एक सितंबर 2022 की तिथि से मिलेगा। वित्त विभाग ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कई शर्त भी लगाए हैं।

विकास संयुक्त झारखंड की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा दी गई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू की गई है।

क्या है SOP में

वैसे कर्मी जो पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होना चाहते हैं उनसे इस आशय का शपथ पत्र प्राप्त किया जाना है कि उन्हें इस स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) की शर्तें मान्य हैं और उनके द्वारा किसी प्रकार का अतिरिक्त वित्तीय दावा राज्य सरकार से नहीं किया जाएगा।  वित्त विभाग की ओर से इसके लिए शपथ पत्र का प्रारूप विकसित किया जायेगा।

NSDL से सरकारी अंशदान एवं उस पर अर्जित ब्याज की राशि सीधे राज्य सरकार को प्राप्त नहीं होने की स्थिति में कर्मियों के वार धक्के सेवानिवृत्ति के उपरांत सरकारी अनुदान एवं उस पर अर्जित ब्याज की राशि संबंधित कर्मी द्वारा सरकारी कोष में जमा करने के बाद ही पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के तहत पेंशन दी जायेगी।

सरकारी अंशदान एवं उस पर अर्जित ब्याज की राशि का समायोजन कर्मी को मिलने वाले उपदान की राशि से भी किया जा सकेगा।

झारखंड सामान्य भविष्य निधि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मूल वेतन से कटौती की जाएगी

NSDL द्वारा सरकारी सेवकों के अंशदान की राशि किसी भी स्थिति में प्राप्त ना होने पर राज्य सरकार से दावा नहीं किया जा सकेगा।

Jharkhand State के सरकारी कर्मियों के द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर एक सितंबर 2022 से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा।

शपथ पत्र में पुरानी पेंशन योजना चयन करने वाले कर्मियों को अंशदायी पेंशन योजना के अंतर्गत वेतन से की जा रही 10 % मासिक अंशदान की कटौती एक सितंबर 2022 के वेतन से समाप्त हो जाएगी तथा झारखंड सामान्य भविष्य निधि अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार मूल वेतन से कटौती की जाएगी।

 

NSDL में सरकारी सेवकों के अनुदान की राशि राज्य सरकार को प्राप्त होने पर मूल राशि उस पर अर्जित ब्याज सरकारी सेवकों को दिया जाएगा और कर्मी को यह विकल्प दिया जाएगा कि वह मूल राशि को झारखंड सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा कर सकते हैं एवं उस मूल राशि पर ब्याज की राशि की गणना सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा करने की तिथि से ही की जाएगी Jharkhand सामान्य भविष्य निधि अधिनियम में आवश्यक संशोधन की कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी अनुसंधान एवं उस पर अर्जित ब्याज की राशि एनएसडीएल से प्राप्त होने की स्थिति में भविष्य के पेंशन दायित्व के भुगतान के लिए लोक लेखा के अंतर्गत अलग निधि में रखा जाएगा एवं प्रति वर्ष गत वर्ष के पेंशनर दायित्व के निमित्त पेंशन निधि में निवेश किया जाएगा और निवेश के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा।

पुरानी पेंशन योजना बहाली संबंधित समस्त कार्यों का निष्पादन

कर्मियों की भविष्य निधि लेखा संख्या आवंटन करने एवं नई पेंशन योजना अंतर्गत कर्मियों एवं सरकार के द्वारा जमा की गई अंशदान के राशि पर अर्जित ब्याज आदि का समायोजन गणना के लिए वित्त विभाग के अंतर्गत भविष्य निधि निदेशालय नोडल कार्यालय होगा।

एक दिसंबर 2004 से एक सितंबर 2022 तक के मध्य में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मामले में भी पुरानी पेंशन की योजना के अनुरूप पात्र सरकारी सेवक परिवारों को नियमानुसार लाभ दिया जाएगा।

ऐसे सरकारी सेवक जिनको अंशदायी पेंशन योजना में सेवानिवृत्ति के बाद अथवा सरकारी सेवक के मृत्यु के मामले में उनके परिवार को सेवानिवृत्ति लाभ प्राप्त हो चुके हैं, ऐसे मामले में पुरानी पेंशन योजना के अनुरूप लाभ का निर्धारण करने संबंधी दिशा-निर्देश अलग से जारी किया जाएगा।

योजना के आलोक में लेखा संधारण विनियमन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश अलग से जारी किया जाएगा हम पुरानी पेंशन योजना बहाल बहाल करने के क्रम में किसी तरह की भांति उत्पन्न होने पर वित्त विभाग द्वारा सक्षम प्राधिकार के अनुमोदन प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश और स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा।

नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाली संबंधित समस्त कार्यों का निष्पादन एवं अन्य संगत कार्रवाई वित्त विभाग द्वारा किया जाएगा।

spot_img

Latest articles

राहुल गांधी का यूरोप दौरा, लंदन के रास्ते जर्मनी रवाना, बर्लिन में करेंगे अहम मुलाकातें

Rahul Gandhi's Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...

आजसू पार्टी में महिलाओं की मजबूत भागीदारी, रांची में हुआ मिलन समारोह

Strong Participation of Women in AJSU Party: आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मिलन...

खबरें और भी हैं...

21 हजार सिम से साइबर ठगी का जाल, CBI की बड़ी कार्रवाई

Big Action by CBI : देश में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का...

रांची में क्रिसमस की रौनक, सजी सड़कों और बाजारों में दिखा उत्साह

Ranchi Celebrates Christmas with its Festive Spirit: ईसाई समुदाय का प्रमुख पर्व क्रिसमस 25...