भारतहेल्थ

भारत में Omicron के 11 सब-वेरिएंट मिले

नई दिल्ली: भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच के दौरान Omicron वेरिएंट के 11 सब-वेरिएंट (Sub-Variant) मिले हैं। इन सभी स्वरूप के मामले पहले भी भारत में सामने आ चुके हैं।

आधिकारिक सूत्र ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और बंदरगाहों (International Airports And Seaports) पर कुल 19,227 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें 124 यात्री पॉजिटिव पाए गए।

भारत में Omicron के 11 सब-वेरिएंट मिले - Omicron has 11 sub-variants available in India.

BF 7.4.1 एक नमूने में पाया गया

यह परीक्षण 24 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच कई हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर आए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का किया गया।

124 पॉजिटिव सैंपल में से 40 के जीनोम सीक्वेंसिंग के नतीजे प्राप्त हुए, जिनमें से XXB .1 समेत अधिकतम 14 सैंपल में XXB पाया गया।

भारत में Omicron के 11 सब-वेरिएंट मिले - Omicron has 11 sub-variants available in India.

BF 7.4.1 एक नमूने में पाया गया है। अमेरिका में वायरस के 44 प्रतिशत मामले XXB और XXB .1.5 के हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker