झारखंड

आद्रा मंडल में डेवलपमेंट कार्य के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द

रेलवे के आद्रा मंडल (Adra Division) में चल रहे Development कार्य के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है।

Operation of Half a Dozen Trains Canceled : रेलवे के आद्रा मंडल (Adra Division) में चल रहे Development कार्य के कारण आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन किया गया है।

रांची हावड़ा रांची एक्सप्रेस (Ranchi Howrah Ranchi Express) 28 और 29 अप्रैल को भाया कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर के रास्ते चलेगी।

बोकारो के गिधनी स्टेशन पर 17 अप्रैल तक कई ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है।
इन ट्रेनों का गिधनी स्टेशन (Gidhni Station) पर ठहराव 11 से 17 अप्रैल तक होगा।
रेलवे की मानें तो ठाकुर अनुकूल चंद्र के सत्संग उत्सव के कारण ट्रेनों को ठहराव दिया गया है।

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

आद्रा खड़गपुर मेमू 24 से 29 अप्रैल तक रद्द

शालीमार भोजूडीह शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 25 से 27 अप्रैल तक रद्द

खड़गपुर हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस 25 से 29 अप्रैल तक रद्द

आद्रा गारबेटा आद्रा मेमू स्पेशल 27 से 29 अप्रैल तक रद्द

आसनसोल हल्दिया आसनसोल एक्सप्रेस 27 से 29 अप्रैल तक रद्द

आसनसोल दीघा आसनसोल एक्सप्रेस 28 अप्रैल तक रद्द

इन ट्रेनों को अस्थायी ठहराव

12813 हावड़ा टाटानगर स्टील एक्सप्रेस

12814 टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

22861 हावड़ा कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस

22862 कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

22891 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

22892 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker