Homeझारखंडओरमांझी मर्डर केस : सौतन ने खोला राज, बोली... लड़कों को करती...

ओरमांझी मर्डर केस : सौतन ने खोला राज, बोली… लड़कों को करती थी ब्लैकमेल ; बेलाल ने जेल में बनाया था प्लान

Published on

spot_img

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची पुलिस ने ओरमांझी हत्याकांड मामले में युवती के सिर मंगलवार को मुख्य आराेपी शेख बेलाल की पहली पत्नी साबाे खातून की निशानदेही पर पुलिस ने चंदवे में एक खेत में गाड़ कर रखे सिर काे बरामद कर लिया है।

मृतका की पहचान सुफिया परवीन के रूप में हुई है।

पुलिस की पूछताछ में शेख बेलाल की पहली पत्नी साबाे ने बताया कि सुफिया ने पति बेलाल पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसके बाद अवैध हथियार के साथ उसे गिरफ्तार करवा दिया।

इसीलिए बेलाल ने दाे जनवरी की रात गला दबाकर सुफिया की हत्या कर दी।

शेख बेलाल ने 2 जनवरी की रात चंदवे अपने घर में गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पहली पत्नी के साथ बाइक पर ले जाकर जंगल में फेंक दिया।

घटना की संबंध में चंदवे से गिरफ्तार बेलाल की पहली पत्नी साबाे खातून ने पुलिस को बयान दिया है कि बेलाल ने गुस्से में सुफिया परवीन का गर्दन रेता था।

फिर सिर धड़ से अलग किया। वह इतने गुस्से में था कि हथियार से शरीर के अन्य हिस्से में भी प्रहार किया था।

सिर काटने के बाद एक बैग में लेकर रात वापस चंदवे स्थित अपने घर पहुंचा।

वहां से एक प्लास्टिक में नमक लेकर बेलाल और साबाे सिर के साथ घर से दूर खेत में पहुंचे और सिर काे जमीन में गाड़ दिया था।

तीनों ने मिलकर सूफिया का सिर गाड़ दिया

साबो नमक और कुदाल लेकर अपने बेटे और बेलाल के साथ लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में गई और तीनों ने मिलकर सूफिया का सिर गाड़ दिया। इसके बाद से बेलाल लगातार घर में रहता था।

बेलाल अपने बेटे को दिन में तीन बार खेत की तरफ भेजता था और पूछता था कि खेत के पास लोग दिख रहे हैं या नहीं।

सूफिया के घरवालों ने उसकी पहचान की तो बेलाल को समझ में आ गया कि अब वह पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा। इसके बाद वह घर में बिना किसी को कुछ बताए फरार हो गया।

लड़कों को ब्लैकमेल करती थी सूफिया

सुफिया परवीन उसके पति शेख बेलाल से शादी करने के बाद भी अक्सर दूसरे लड़काें से बातचीत करती थी। फोटो काे एडिट कर दूसरे लड़काें को फंसाने की बात कहते पैसे की मांग करती थी।

बेलाल के टाेकने के बाद वह झगड़ा करते हुए दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी देने लगी थी।

30 मई 2020 काे सूफिया के सूचना पर पुलिस ने शेख बेलाल काे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जेल जाने के बाद बेलाल के मन में यह बात बैठ गया था कि सुफिया उसकी दुश्मन है।

जेल में ही उसने सूफिया के हत्या करने का प्लान बनाया। जेल से बाहर आते ही सूफिया को अपने घर लाकर गला घाेंटकर हत्या कर दिया।

इनाम की घोषणा के बाद एक व्यक्ति ने रांची पुलिस को दी सूचना

बता दें कि पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा के बाद 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने रांची पुलिस को सूचना दी कि चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव निवासी एक दंपती मोहम्मद कुतुबुद्दीन व राबिया की बेटी सूफिया परवीन दो माह से लापता है।

सूफिया के माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे और बेटी का पहचान चिह्न भी बताया।

बहुत हद तक पहचान चिह्न मैच कर गया। इसके बाद पुलिस ने डीएनए जांच के लिए माता-पिता का नमूना भी लिया।

माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री सूफिया छह बहन व तीन भाइयों में पांचवें स्थान पर थी। सूफिया से चान्हो के बलसोकरा गांव निवासी मोहम्मद खालिद ने प्रेम विवाह कर लिया था।

मोहम्मद खालिद पहले से शादीशुदा था, उसका ससुराल सूफिया के मायके के पड़ोस में था।

वहां आने-जाने के दौरान उसकी सूफिया से दोस्ती हो गई थी और उसने शादी कर ली थी। मोहम्मद खालिद सूफिया को लेकर दिल्ली गया था।

वहां खालिद से खटपट होने के बाद सूफिया भागकर चान्हो स्थित मायके आ गई थी। यहां चंदवे बस्ती निवासी आपराधिक चरित्र के युवक शेख बेलाल से हो गई।

शेख बेलाल पहले से शादीशुदा था, जिसकी पहली पत्नी साबो के अलावा एक 14 साल का बेटा व एक बेटी थी।

घर में आने के बाद सूफिया का शेख बेलाल की पहली पत्नी से विवाद होने लगा।

एक दिन शेख बेलाल ने भी सूफिया के साथ मारपीट की, जिसके बाद मई 2020 में सूफिया ने पिठोरिया थाने में शेख बेलाल पर दहेज उत्पीड़न व मारपीट का केस करवा दिया।

एक माह बाद ही शेख बेलाल अवैध हथियार के साथ पिठोरिया थाने की पुलिस के हाथों पकड़ा गया और जेल भेजा गया।

इधर, कुछ माह बाद ही शेख बेलाल जेल से छूट गया। बाद में न तो शेख बेलाल का पता था और न ही सूफिया का। इस परिजनों का शक बेलाल पर गहरा गया।

लोग कर रहे आराेपियाें काे फांसी देने की मांग

सूफिया के हत्या में चंदवे निवासी शेख बेलाल व उसकी पत्नी साबाे खातून के संलिप्तता हाेने के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लाेगाें में काफी गुस्सा है। स्थानीय लाेगाें ने आराेपियाें काे फांसी देने की मांग की है।

बेलाल के पड़ाेसियाें ने बताया कि वह अपने पत्नी के अलावा आस-पास के लाेगाें से भी अक्सर लड़ाई-झगडे होते रहते थे।

इसी वजह है कि काेई भी गांव का व्यक्ति उससे ज्मयादा तलब नहीं रखता था।

बिना सिर के ही सूफिया के घरवालों ने कर ली थी पहचान

पुलिस का कहना है कि सूफिया के पैर पर जले का निशान था।

इस वजह से सूफिया के घरवालों ने उसकी पहचान कर ली। सूफिया की पहचान होने के बाद बेलाल का नाम सामने आ गया और हत्याकांड का राज खुल गया।

सूफिया के घरवालों से पहले भी कई लोगों ने पुलिस के सामने दावा किया था कि मृतक उनकी बेटी हो सकती है।

लेकिन सत्यापन करने के बाद स्पष्ट हुआ था कि सूफिया के परिजन कहीं और हैं।

सूफिया के बिना सिर के ही उसके घरवालों ने उसकी पहचान कर ली थी।

एक लाख रुपए इनाम देने की घाेषणा

हत्या का मुख्य आराेपी शेख बेलाल की जानकारी देने वाले काे एक लाख रुपए इनाम देने की घाेषणा एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

पुलिस बेलाल की गिरफ्तारी के लिए तुपुदाना, बरियातू और पिठाेरिया थाना क्षेत्र के कई जगहाें पर छापेमारी की।

पुलिस की अबतक की कार्रवाई

3 जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल सिर कटा युवती का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था।

4 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियों की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी।

5 जनवरी को आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किए।

6 जनवरी को पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा।

8 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किए। उसी रात दोबारा युवती का पोस्टमार्टम कराया गया।

10 जनवरी चान्हो के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती की पहचान की।

11 जनवरी रांची पुलिस की तरफ से संदिग्ध और युवती के पहले पति शेख बेलाल की तस्वीर जारी की गई।

12 जनवरी को चंदवे के एक खेत से युवती का सिर बरामद किया गया।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...