वंदे भारत ट्रेन पर पथराव बाल-बाल बचे ओवैसी

0
17
Vande Bhart Train
Advertisement

अहमदाबाद: AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी  (Asaduddin Owaisi) सोमवार शाम जब अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे तो उनकी ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई। वह वंदे भारत ट्रेन  (Vande Bhart Train) में सवार थे।

जिस बोगी में वे बैठे थे उसी बोगी की कांच पर पत्थर लगा, जिससे शीशा टूट गया। हालांकि ओवैसी को किसी तरह की चोट नहीं लगी है।

ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ट्वीट  (Tweet)कर यह जानकारी  (Information) दी है।

उन्होंने दावा किया कि कई अज्ञात लोगों ने ट्रेन (Train) पर पत्थरबाजी कर कांच तोड़ दिया। इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।