पलामू उपायुक्त ने15 दिसम्बर तक संप्रेक्षण गृह की शुरुआत करने का दिया निर्देश

NEWS AROMA
#image_title

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने गुरुवार को नवनिर्मित संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। संप्रेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम आयु में अपराध करने वाले युवाओं को रखा जाएगा, जहां उनकी उचित काउंसलिंग की जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त ने संप्रेक्षण गृह में बने रूम, किचन, शौचालय सहित सभी सुविधाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने संप्रेक्षण गृह में सुरक्षा के प्रावधानों पर ज्यादा जोर दिया। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के चारदीवारी के ऊपर कंटीली तार लगाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य सुरक्षा मानकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वे बच्चों के रहने के लिए बनाए गए कमरों से संतुष्ट दिखे।

वही संप्रेक्षण गृह में बच्चों के लिए बनाए गए शौचालय की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया। नवनिर्मित संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि गृह में 18 वर्ष से कम आयु में अपराध करने वाले युवाओं को रखा जाएगा।

इसके लिए जरूरी है कि गृह में बच्चों के लिए खेलकूद और अन्य मनोरंजक गतिविधियों की व्यवस्था हो।

उपायुक्त ने वहां मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को 15 दिसम्बर तक सभी कार्यों को पूर्ण कर संप्रेक्षण गृह की शुरुआत करने का निर्देश दिया।

x