Short Circuit in Jewellery Shop : पलामू जिले के हैदरनगर मुख्य बाजार में न्यू प्रगति ज्वेलर्स एंड बर्तन स्टोर में बुधवार देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से भीषण आग लग गई।
आग की जानकारी सुबह करीब 7 बजे दुकान मालिक को मिली, तब तक दुकान जलती रही थी।
सुबह दुकान खुलते ही बढ़ी लपटें, लोगों ने मिलकर बुझाई आग
जैसे ही दुकान खोली गई, आग अचानक तेज लपटों के साथ और फैल गई। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग पर नियंत्रण कर लिया गया। लगभग सुबह 9 बजे आग पूरी तरह बुझाई जा सकी।




