झारखंड

रेड मारकर 13 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, झारखंड और बिहार-यूपी…

साइबर क्राइम (Cyber Crime) रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Palamu Cyber Crime: साइबर क्राइम (Cyber Crime) रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

गुप्त सूचना पर Medininagar सदर थाना पुलिस ने चियांकी स्थित राधिका निवास में छापामारी कर कंप्युटर, लैपटॉप, मोबाइल के माध्यम से आनलाइन बेवसाइट के माध्यम से IPL Betting, गेमिंग, सट्टा-जुआ का धंधा करने वाले 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सारे अपराधी बिहार-यूपी के अलावा झारखंड के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं।

मौके से कई कंप्युटर एवं इसके उपकरण, 30 मोबाइल, 5 सिमकार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं। यूपीआइ से करोड़ो के लेन देन के हिसाब किताब मिला है। इसे खंगाला जा रहा है।

शनिवार को एसपी रीष्मा रमेशन ने इस संबंध में अपने कार्यालय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर की तरह ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से IPL बेटिंग, गेमिंग, जुआ के अवैध धंधे (Illegal Business) को उजागर करते हुए 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और कंप्यूटर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मास्टरमाइंड की पहचान की जा रही है। रांची का रहने वाला बताया गया है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन जुड़ने के लिए व्हाट्सएप नंबर दिया जाता था। इस पर क्लिक करते ही लोग जुड़ जाते थे और फिर उन्हें User-Id देकर ऑनलाइन आईपीएल बैटिंग, गेमिंग, जुआ आदि के अवैध धंधे में खेलाया जाता था। हर दिन करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन होते थे। सारे ट्रांजैक्शन यूपीआई के माध्यम से होते थे।

साइबर क्राइम पकड़े गए सारे लोग पैड स्टॉफ के तौर पर काम कर रहे थे। एक युवक परीक्षा लिखने के लिए बाहर से आया था और फिर उसे यहां आने पर इस कंपनी के बारे में जानकारी मिली और वह इससे जुड़ गया।

सारे लोग कस्टमर को डील करते थे और उन्हें ऑनलाइन बैटिंग, सट्टा और जुआ खेलने के लिए प्रलोभन देकर प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया कि सारा खेल अवैध तरीके से हो रहा था। इनके द्वारा कई लोगों को ठगा भी गया है। इसके लिए छानबीन की जा रही है। अभी तक शिकायत सामने नहीं आई है।

गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) में मुकेश कुमार ( 22) , राजेश कुमार ( 40), रोहित कुमार सोनी ( 38) , अमित कुमार (28) , ऋषि राज सिंह (25) , अविनाश कुमार (30) ,सुशील कुमार सोनी (27), विकास कुमार प्रजापति (27), विकास कुमार महतो (24) , पिंटू कुमार (26) , मनीष कुमार (19) और नीरज कुमार (19) सहित एक अन्य शामिल हैं। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड लगे 30 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 9 मॉनिटर, 9 सीपीयू, 9 कीबोर्ड, 9 माउस, 9 यूपीएस राउटर एवं अन्य वायर पूरा सेट जो पीस सिम कार्ड 5 पीस बरामद किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker