पलामू पुलिस ने JJMP के एरिया कमांडर को किया गिरफ्तार

0
10
palamu-police-arrested-the-area-commander-of-jjmp
Advertisement

पलामू : पलामू पुलिस (Palamu Police) को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने 5 से अधिक बड़े नक्सली हमलों (Naxalite Attacks) को अंजाम देने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी निसंदेही में

कई बड़े मामलों का खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान (Search Operation) चला रही है।

पप्पू लोहरा से जुड़ा हुआ है आरोपी

प्रतिबंधित नक्सली संगठन JJMP के एरिया कमांडर सुमन यादव उर्फ वीरेंद्र को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जिसपर पलामू और लातेहार में कई बड़े नक्सली हमलों (Naxalite Attacks) को अंजाम देने का आरोप है। बता दें कि वह JJMP के सुप्रीमो पप्पू लोहरा से जुड़ा हुआ है।