कीटनाशक खाकर महिला ने दे दी जान, शराबी पति से झगड़ा होने के बाद…

0
19
suicide female
Advertisement

Palamu Women Suicide : जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के खेन्द्रा कला निवासी कमला देवी (35) की कीटनाशक खाने से गुरुवार की शाम मौत (Death) हो गई।

कमला और उसके पति विजय के बीच झगड़ा होते रहते थे। पति शराब पीकर पत्नी से मारपीट करते रहता था। आज भी मारपीट की थी। इससे गुस्साए कमला ने रूम में जाकर घर में रखे कीटनाशक को खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी।

उसके बाद आनन फानन में उसके पति व परिजन छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी छत्तरपुर थाना को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में ही रखा हुआ था।