पंचायत चुनाव : दिव्यांगों और वृद्धों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में पुलिस कर्मी बने मददगार

0
18
Advertisement

खूंटी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Panchayat Election) के लिए गुरुवार को हुण् मतदान के दौरान वैसे तो पुलिस के जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों में तैनात किया गया था, लेकिन पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के साथ ही मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मददकर अपना मानवीय चेहरा दिखाया।

पुलिस के जवानों ने कई दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को बूथ तक पहुंचने में सहयोग किया। इसके लिए बुजुर्गों ने जवानो के प्रति आभार व्यक्त किया।

ड्रोन से चुनाव प्रक्रिया पर प्रशासन की नजर

पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण और भयमुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन दिन भर ड्रोन(Drone) कैमरे से संवेदशील क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे रहा।

जिले के अड़की, खूंटी और मुरहू प्रखंड(Murhu Block) में दिन भर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गयी। अड़की प्रखंड के कोचांग, बोहोंडा सहित अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस प्रशासन की विशेष नजर थी।