Latest NewsझारखंडPara Teacher News : देखें Video : पारा शिक्षकों के वेतनमान को...

Para Teacher News : देखें Video : पारा शिक्षकों के वेतनमान को लेकर इस दिन बुलाई गई बैठक, आकलन परीक्षा के बाद मिलेगा वेतनमान और 7 साल का नियोजन

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: Para Teacher News लंबे समय से स्थायीकरण व वेतनमान की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों के मामले में फैसले की घड़ी करीब आ गई है। पारा शिक्षकों को बिहार के तर्ज पर सरकार सुविधा देने जा रही है।

बिहार की तर्ज पर झारखंड में नियोजित होंगे। शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षकों की वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है। पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा के आधार पर उनका स्थायीकरण होगा।

पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा पास होने के लिए तीन अवसर मिलेगा। वैसे पारा शिक्षक, जो तीन बार में भी पास नहीं होते हैं उन्हें सेवा से हटाया नहीं जाएगा।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मंगलवार को इसे लेकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

पारा शिक्षकों को निर्धारित वेतनमान मिलेगा। आकलन परीक्षा 100 अंकों की ली जाएगी। बिहार से नियमावली मंगाकर उसका अध्ययन कर राज्य में भी उसे लागू किया जाएगा।

मामले को लेकर पारा शिक्षकों ने अपनी सहमती दी है की वो बिहार की तरह झारखंड में स्थायीकरण व वेतनमान चाहते है।

मामले को लेकर पारा शिक्षकों ने अपनी सहमती दी है की वो बिहार की तरह झारखंड में स्थायीकरण व वेतनमान चाहते है।

लगभग 5 घंटे तक चली इस बैठक के बाद पारा शिक्षक के चेहरे पर ख़ुशी दिखी और उन्होंने सरकार आभार जताते हुए जल्द से जल्द स्थायीकरण व वेतनमान लागू करने की बात कही।

शिक्षा मंत्री ने 10 और 11 अगस्त को इस मामले को लेकर बैठक भी बुलाई है। इस बैठक के बाद 18 अगस्त को पारा शिक्षकों के साथ फिर से बैठक बुलाई गई है।

https://youtube.com/watch?v=sxFF_t9fqH8%2520title%3DYouTube%2520video%2520player%2520frameborder%3D0%2520allow%3Daccelerometer%3B%2520autoplay%3B%2520clipboard-write%3B%2520encrypted-media%3B%2520gyroscope%3B%2520picture-in-picture%2520allowfullscreen

इस राज्य में लागू पारा शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली झारखंड में होगी लागू!

18 अगस्त को जो बैठक बुलाई गई है वो बैठक फ़ाइनल बैठक बुलाई गई है, जिसमें पारा शिक्षकों Para Teacher के समायोजन, वेतनमान व कल्याण कोष सहित कई अन्य मांगों पर सहमति बन सकती है और उम्मीद है की उसी दिन सरकार इसकी घोषणा भी कर दे।

Video देखने के लिए क्लिक करें ⇓

https://youtu.be/sxFF_t9fqH8

पारा शिक्षकों के मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बैठक बुलाई थी। इसमें एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा तथा झारखंड प्रशिक्षित पारा शिक्षक Para Teacher संघ के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया था।

शिक्षा मंत्री के स्वस्थ होने के बाद उनकी यह पहली बैठक हुई। कोरोना से बचाव को लेकर इस बैठक में भाग लेने वाले पारा शिक्षकों के लिए दोनों डोज का टीका अनिवार्य किया गया था।

ये बैठक लगभग 5 घंटे तक चली और सकारात्मक बातें हुई। हालांकि 16 से आंदोलन स्थगित को लेकर अभी को फैसला नहीं लिया गया है।

पारा शिक्षक नहीं हटेंगे

आकलन परीक्षा के बाद वेतनमान और 7 साल का नियोजन मिलेगा। शिक्षा मंत्री बताया कि कोई पारा शिक्षक नहीं हटेंगे, स्कूल रहेगा, शिक्षा विभाग रहेगा और हमारे पारा शिक्षक Para Teacher भी रहेंगे।

उन्होंने ने ये भी कहा की वेतनमान को लेकर मंगलवार को बैठक होगी जिसके बाद फैसला ले लिया जायेगा। मंत्री ने साफ़ कर दिया है कि जो बिहार की नियमावली में जो है वो झारखंड के पारा शिक्षकों को मिलेगा। 

पारा शिक्षकों के वेतनमान पर फैसला जल्द, जानें क्या होगा वेतनमान और ग्रेड पे!

पहले से ही तैयार है ड्राफ्ट 

बता दें कि पारा शिक्षकों Para Teacher के स्थायीकरण तथा वेतनमान को लेकर नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसपर विधि विभाग में कुछ सवाल उठाए गए थे, जिनका जवाब दिया जाना है।

वहीं, पारा शिक्षकों के कल्याण कोष का भी ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। इसपर भी आगे होने वाली 10 और 11 बैठक में चर्चा होगी।

पिछले साल सितंबर में ही होनी थी आमसभा

मालूम हो कि कल्याण कोष के गठन को लेकर इसकी आमसभा की बैठक पिछले साल ही सितंबर महीने में होनेवाली थी, लेकिन मंत्री के कोरोना संक्रमित होने से ऐन वक्त पर यह बैठक टल गई थी।

उसके बाद इसकी बैठक नहीं हुई। उधर, मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज लंबे समय तक चेन्नई के अस्पताल में चलता रहा। इस दौरान पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे। लेकिन, मामले में कोई फाइनल डिसीजन नहीं हो पाया।

spot_img

Latest articles

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से NIT जमशेदपुर के निदेशक ने की मुलाकात

Director of NIT Jamshedpur met Chief Minister Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant...

खबरें और भी हैं...

कुमार सानू ने EX वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

Kumar Sanu Files Defamation Case : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू उर्फ सानू...

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार की सुरक्षा हुई और कड़ी

Nitish Kumar's Security Beefed up after Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार...

नीतीश कुमार ने JDU कोष में दिया एक माह का वेतन

Nitish Kumar Donated one Month's Salary to the JDU fund : बिहार के मुख्यमंत्री...