AI tadka in pause ads and mid-roll ads: Netflix ने बड़ा ऐलान किया है कि 2026 से वो अपने ad-supported tier में AI-जनरेटेड Advertisements और Pause ads शुरू करेगा। कंपनी AI का इस्तेमाल करके ऐसे इंटरैक्टिव एड्स डेवलप कर रही है, जो advertisers के प्रोडक्ट्स को Netflix के पॉपुलर शोज और फिल्मों के साथ seamlessly blend करेंगे।
तीसरे Upfront इवेंट में नेटफ्लिक्स ने example शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे किसी प्रोडक्ट की इमेज को शो के बैकग्राउंड में फिट किया जाएगा, जैसे Stranger Things का सीन।
AI एड्स कैसे बदलेंगे आपका Netflix एक्सपीरियंस?
एड-सपोर्टेड प्लान वाले यूजर्स को 2026 से ऐसे विज्ञापन दिखेंगे, जो उनके देखे जा रहे कंटेंट से मिलते-जुलते होंगे। ये mid-roll ads (शो के बीच में) और pause ads (पॉज करने पर) के रूप में आएंगे।
इनमें overlays, call-to-action बटन्स, और QR codes जैसी इंटरैक्टिव फीचर्स होंगे, जो एड्स को और engaging बनाएंगे। नेटफ्लिक्स का दावा है कि ये एड्स disruptive नहीं, बल्कि immersive होंगे। कंपनी इस नए ad format को 2026 तक सभी ad-supported देशों में रोल आउट कर देगी।
Netflix का दावा- AI एड्स से मिलेगा बेहतर यूजर एक्सपीरियंस
Netflix की प्रेसिडेंट ऑफ एडवर्टाइजिंग, Amy Reinhard ने Upfront इवेंट में बताया कि ad-supported tier के ग्लोबल monthly active users अब 94 मिलियन से ज्यादा हैं। खासकर 18-34 साल के यूजर्स में ये प्लान अमेरिका के किसी भी cable या broadcast network से ज्यादा पॉपुलर है।
यूएस में यूजर्स औसतन 41 घंटे महीने में Netflix पर बिताते हैं, जिसमें करीब 3 घंटे ads देखने में जाते हैं। नेटफ्लिक्स के ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, AI-driven ads यूजर्स को personalized और relevant एक्सपीरियंस देंगे, साथ ही advertisers को बेहतर रिजल्ट्स।
यूजर्स का रिएक्शन- ‘क्या ये Black Mirror का नया एपिसोड है?’
हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने AI ads की खबर पर गुस्सा जाहिर किया है। कई ने subscription कैंसिल करने की धमकी दी, एक यूजर ने लिखा, “Netflix, ये garbage कोई नहीं चाहता!”
कुछ ने इसे “Black Mirror episode” जैसा बताया। नेटफ्लिक्स का कहना है कि ये ads सिर्फ $7.99 वाले ad-supported tier पर दिखेंगे, ad-free प्लान ($17.99) वाले यूजर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।