Ranchi University: रांची विश्वविद्यालय में PG कला, विज्ञान और वाणिज्य थर्ड सेमेस्टर (सेशन 2023-25) की रेगुलर कोर्स परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय के अनुसार, ये परीक्षाएं दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
साथ ही, पीजी थर्ड सेमेस्टर वोकेशनल कोर्स (सेशन 2023-25) की परीक्षाएं भी इसी तिथि से शुरू होंगी।
यूजी परीक्षाओं का शेड्यूल
यूजी कला, विज्ञान और वाणिज्य (सेशन 2022-26) के रेगुलर और वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 7 मई तक चलेंगी।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को समय पर तैयारी करने की सलाह दी है।
B.Ed, M.Ed और B.P.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (JCECEB) ने B.Ed, M.Ed और B.P.Ed पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-27 के लिए प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।
पहले यह तिथि 15 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 20 अप्रैल 2025 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवधि तक आवेदन कर सकते हैं।