भारत

PM किसान योजना : खाते में कब आएंगे 2000 रुपए, 14वीं किस्त आने से पहले किसान भाई कर लें ये जरूरी काम

योजना का लाभ केवल जरूरतमंद किसानों को ही मिले, इसको लेकर सरकार ने ई-केवाईसी (eKYC) को को अनिवार्य कर दिया है

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojna) केंद्र सरकार की उन योजनाओं में से एक है, जिसके जरिए जरूरतमंद किसानों (Farmers) की आर्थिक मदद की जा रही है।

अब तक योजना की 13 किस्तों का पैसा किसानों को मिल चुका है, जिसके बाद अब लाभार्थी PM किसान की 14वीं किस्त (Installment) के खाते में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।PM किसान योजना : खाते में कब आएंगे 2000 रुपए, 14वीं किस्त आने से पहले किसान भाई कर लें ये जरूरी काम PM Kisan Yojana: When will 2000 rupees come in the account, before the 14th installment, farmer brothers should do this important work

किसानों को सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक मदद

देश में किसानों को अभी भी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी को लेकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, इस स्कीम (Scheme) के तहत लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है, किसानों के खाते में यह पैसा DBT माध्यम से दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में भेजा जाता है।PM किसान योजना : खाते में कब आएंगे 2000 रुपए, 14वीं किस्त आने से पहले किसान भाई कर लें ये जरूरी काम PM Kisan Yojana: When will 2000 rupees come in the account, before the 14th installment, farmer brothers should do this important work

कब आ सकती है PM किसान की 14वीं किस्त?

बता दें कि PM किसान योजना को केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर साल 2018 में शुरू किया था, जिसके तहत अब तक पात्र किसानों को 13 किस्तों का पैसा मिल चुका है, जिसके बाद किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

Media Reports के मुताबिक किसानों को 14वीं किस्त जून के आखिरी सप्ताह में मिल सकती है।

हालांकि अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल (Official) घोषणा नहीं की गई है।PM किसान योजना : खाते में कब आएंगे 2000 रुपए, 14वीं किस्त आने से पहले किसान भाई कर लें ये जरूरी काम PM Kisan Yojana: When will 2000 rupees come in the account, before the 14th installment, farmer brothers should do this important work

eKYC कराना जरूरी

योजना का लाभ केवल जरूरतमंद किसानों को ही मिले, इसको लेकर सरकार ने ई-केवाईसी (eKYC) को को अनिवार्य कर दिया है।

दरअसल अलग-अलग जगहों से फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ लेने के मामले सामने आ रहे थे।

eKYC अनिवार्य होने के बाद इन पर लगाम लगी है। पात्र लाभार्थी E-KYC की प्रक्रिया को नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Center) या ऑनलाइन (Online) करा सकता है।PM किसान योजना : खाते में कब आएंगे 2000 रुपए, 14वीं किस्त आने से पहले किसान भाई कर लें ये जरूरी काम PM Kisan Yojana: When will 2000 rupees come in the account, before the 14th installment, farmer brothers should do this important work

ऐसे अपडेट करें ऑनलाइन eKYC

  • सबसे पहले PM-किसान की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएं
  • आपको सबसे पहले www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा
  • इसके आपके सामने होम पेज (Home Page) खुल जाएगा
  • इसके बाद होमपेज (Home Page) के दाएं तरफ eKYC विकल्प (Option) पर क्लिक करें
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card No.)और कैप्चा कोड (Captcha Code) डालें और सर्च (Search)पर क्लिक करें
  • इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker