PM मोदी ने बुलढाणा बस दुर्घटना पर दुख जताया, PMNRF से अनुग्रह राशि की घोषणा

0
26
Narendra Modi
Advertisement

नई दिल्ली: PM Modi ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के बुलढाणा (Buldhana) में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट किया, महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई विनाशकारी बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूँ।

मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।PM मोदी ने बुलढाणा बस दुर्घटना पर दुख जताया, PMNRF से अनुग्रह राशि की घोषणा PM Modi expressed grief over Buldhana bus accident, announced ex-gratia amount from PMNRF

घायलों को दिए जाएंगे 50 हजार रुपये

PMO ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बुलढाणा में बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बुलढाणा जिले में शुक्रवार आधीरात बाद करीब दो बजे बस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई।

यह हादसा यवतमाल से पुणे जा रही बस के अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ने से हुआ।

बस डिवाइडर पर चढ़ते ही पलट गई और उसमें आग लग गई। बस में 33 लोग सवार थे।

इनमें से 25 जल कर राख हो गए। आठ लोगों ने खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई।