भारत

PM मोदी ने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया

हैदराबाद: PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई।

9 अप्रैल से Train की नियमित सेवाएं होंगी।

इसकी सेवाएं सप्ताह में छह दिन होंगी और बुकिंग (Booking) 8 अप्रैल से शुरू हो गई है।

ट्रेन संख्या 20702 तिरुपति-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) तिरुपति रेलवे स्टेशन से 15.15 बजे यात्रा शुरू करेगी और 23.45 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी

ट्रेन संख्या 20701 सिकंदराबाद से 0600 बजे शुरू होगी और 1430 बजे Tirupati पहुंचेगी। ट्रेन नलगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर स्टेशनों पर रुकेगी।

यह दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज ट्रेन सेवा होगी और इसमें सात साधारण AC कोच और एक एग्जीक्यूटिव एसी (Executive AC) कोच होगा। प्रत्येक ट्रेन की बैठने की क्षमता 530 है।

Vande Bharat Express में एक एग्जीक्यूटिव एसी कोच भी होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker