HomeUncategorizedअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने का पता चलने पर कुर्सी से...

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने का पता चलने पर कुर्सी से उठे PM मोदी, फिर यूं लगाया गले

spot_img
spot_img
spot_img

हिरोशिमा: जापान के हिरोशिमा में इस समय जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन (Summit of G-7 Countries) चल रहा है। इस मीटिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गले लगाया।

इसका वीडियो सामने आया है। जापान में चल रहे शिखर सम्मेलन में PM मोदी (PM Modi) का जापानी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी ने स्वागत किया। इस दौरान वह दोनों से मजाकिया अंदाज में मिले।

बाद में PM मोदी आकर हॉल में बैठ गए। मोदी के एक तरफ दक्षिण कोरिया के President and France के राष्ट्रपति बैठे हुए थे। जब अमेरिकी राष्ट्रपति  हॉल में आए तो वह PM मोदी की ओर बढ़ने लगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने का पता चलने पर कुर्सी से उठे PM मोदी, फिर यूं लगाया गले-PM Modi got up from the chair after knowing about the arrival of US President Joe Biden, then hugged like this

मोदी-बाइडेन ने एक दूसरे का हाथ थामे की बातचीत

अमेरिका राष्ट्रपति के आने का पता चलने पर तुरंत मोदी अपनी कुर्सी से उठे और जाकर उन्हें गले लगाया। अमेरिका राष्ट्रपति की कुर्सी (US Presidential Chair) दूसरी तरफ थी। ऐसे में वह सिर्फ PM मोदी से मिलने के लिए उनकी तरफ आए।

गले मिलने के बाद उन दोनों ने एक दूसरे का हाथ को थामे हुए कुछ बातचीत भी की। इसके बाद मोदी अपनी कुर्सी पर बैठ गए और जो बाइडेन वापस लौटने लगे। जब बाइडेन अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे थे तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) आकर मिले।

मोदी अगले महीने जाएंगे अमेरिका

दरअसल भारत इस साल जी-20 देशों का अध्यक्ष है। इसके साथ ही PM मोदी अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों को और भी बेहतर करेगा। लेकिन बाइडेन का आकर मिलना सिर्फ इतना ही मायने नहीं रखता।

G-7 देशों के इस समिट का प्रमुख मुद्दा रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन (Russia-Ukraine War and China) है। चीन के खिलाफ एक बार को भारत खड़ा हो जाता है, लेकिन रूस के नहीं।

युद्ध की शुरुआत से ही भारत ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद भी रूस की आलोचना नहीं की है। इसके अलावा भारतीय वोटरों (Indian Voters) का बड़ा समर्थन भी बाइडेन को हासिल है, जिन्हें वह अपने से दूर नहीं होने देना चाहते।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आने का पता चलने पर कुर्सी से उठे PM मोदी, फिर यूं लगाया गले-PM Modi got up from the chair after knowing about the arrival of US President Joe Biden, then hugged like this

पिछले साल भी इसी तरह मिले थे बाइडेन

पिछले साल जर्मनी में होने वाले G-7 Summit के दौरान भी कुछ इसी तरह की तस्वीरें देखने को मिली थीं। उस दौरान Biden PM Modi से मिलने के लिए बेचैन दिखे। दरअसल तब शिखर सम्मेलन में आए सभी नेता तस्वीरें खिंचवाने के लिए एक सीढ़े पर खड़े थे।

तब जो बाइडेन अपनी जगह पर जाकर खड़े होने की जगह मोदी की ओर गए। इसके बाद में उन्होंने मोदी (Modi) के कंधे पर हाथ रखा। इसे देख कर भी नरेंद्र मोदी जो बाइडेन को देख कर एक सीढ़ी ऊपर चढ़े और हाथ मिलाया।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...