प्रधानमंत्री मोदी 30 को कर सकते हैं गुजरात का दौरा, दुनिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

NEWS AROMA
#image_title

गांधीनगर/अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 30 नवम्बर को फिर से गुजरात आने की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत दुनिया का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी प्लांट बन कर उद्घाटन के लिए तैयार है। यह प्लांट कच्छ के मांडवी में बना है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां मांडवी में एक वाटर डिसेलिनेशन प्लांट का शिलान्यास कर सकते हैं। इस प्लांट के चालू होने से कच्छ के लोगों के लिए समुद्री पानी का शुद्धीकरण कर पीने योग्य बनाया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने फरवरी 2020 में राज्य में चार सी वाटर डिसेलिनेशन प्लांट लगाने की घोषणा की थी।

Share This Article