भारत में POCO X6 Neo 5G हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में…

News Aroma Desk

POCO X6 Neo Launch in India: अगर आप Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मार्केट में दो शानदार Smartphone लांच हो गए है। Poco के दो स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर दी है।

POCO ने भारतीय बाजार में अपना नया Smartphone POCO X6 Neo लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की X6 सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है, जो Dimensity 810 का रिब्रांडेड वर्जन है।

भारत में POCO X6 Neo 5G हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में।।। POCO X6 Neo 5G launched in Indian market, in three color options Flipkart sale smartphone

हैंडसेट 108MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है। हैंडसेट IP54 रेटिंग वाला है।

नया फोन तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा

भारत में POCO X6 Neo 5G हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में।।। POCO X6 Neo 5G launched in Indian market, in three color options Flipkart sale smartphone

POCO का नया फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज में आता है। ब्रांड ने POCO X6 Neo को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जिसका बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये का है।

POCO X6 Neo में 6।67-inch का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 इस्तेमाल किया गया है। Smartphone MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर पर काम करता है।

1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं स्टोरेज

भारत में POCO X6 Neo 5G हुआ लॉन्च, तीन कलर ऑप्शन में।।। POCO X6 Neo 5G launched in Indian market, in three color options Flipkart sale smartphone

फोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक Expand कर सकते हैं।

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। फोन में 108MP के मेन लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में Side Mounted Fingerprint Sensor मिलता है। इसमें 3।5mm जैक, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, Infrared Sensor और दूसरे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W की Fast Charging मिलती है।

Flipkart से ऑफर में खरीदें

इस स्मार्टफोन को कंज्यूमर्स Flipkart से खरीद सकेंगे। इसकी सेल 18 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस पर 1000 रुपये का Instant Discount ICICI बैंक कार्ड पर मिलेगा। 1000 रुपये का एडिशनल Discount एक्सचेंज पर है। इसे आप नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

x